02 APRWEDNESDAY2025 11:15:19 AM
Nari

टीवी पर वापसी को लेकर कैंसर पीड़ित हिना खान बोली- अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो ही मैं काम करूंगी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jan, 2025 02:32 PM
टीवी पर वापसी को लेकर कैंसर पीड़ित हिना खान बोली- अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो ही मैं काम करूंगी

नारी डेस्क:  टीवी की फेमस बहू अक्षरा और बिग बॉस की शेर खान यानी हिना खान के लिए पिछला साल बेहद दर्द भरा रहा। पिछले साल उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था जिससे वह अभी भी जंग लड़ रही हैं। हिना बहादुरी से इस बीमारी का सामना कर रही हैं, इसी बीच उन्होंने बताया है कि आगे चलकर  वह काम जारी रखेंगी या नहीं। 

PunjabKesari

स्तन कैंसर से जूझ रहीहिना खान का कहना है कि 2024 और 2025 के बीच सिर्फ इतना फर्क आया कि वह पहले से ज्यादा मजबूत हो गई हैं।  हिना ने जुलाई 2024 में  ‘इंस्टाग्राम' पर तीसरे चरण के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' और ‘कसौटी जिंदगी की- 2' जैसे धारावाहिक से लोकप्रिय हुईं 37 वर्षीय अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘‘मैं अब भी वही हिना हूं। पुरानी हिना जो साहसी और मजबूत थी और यह हिना भी बेहद मजबूत और साहसी है। वास्तव में, मैं और मजबूत हो गई हूं।'' 

PunjabKesari
एक्ट्रेस ने कहा-  ‘‘इस पूरे साल के दौरान मैं काम करती रही। मैंने इसे (कैंसर के निदान) सामान्य मानने और खुद को सामान्य महसूस कराने पर ध्यान दिया। अपनी कीमो  शुरू कराने के बाद से ही मैं काम कर रही थी, शूटिंग में व्यस्त थीं, घूमने-फिरने जा रही थी और डबिंग पूरी कर रही थी। मैंने ‘रैंप वॉक' किया... मैंने अपना उपचार पूरा किया और यहां इंटरव्यू के लिए आई। अगर मेरा शरीर साथ देता है, तो मैं काम करूंगी।'' 

PunjabKesari
खान ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और अन्य से जो प्यार और सहयोग मिला, उसका आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। अभिनेत्री जल्द ही आगामी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी' में नजर आएंगी। वह  इस सीरीज में लक्ष्मी का किरदार निभाएंगी और यह सीरीज 16 जनवरी को एपिक ऑन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इसमें हिना खान के साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
 

Related News