05 DECFRIDAY2025 10:29:50 PM
Nari

'जो Diamond उसे पसंद मेरी औकात नहीं देने की' पहली बार Sushmita Sen के Ex-boyfriend ने चुप्पी

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 22 Jul, 2025 08:37 PM
'जो Diamond उसे पसंद मेरी औकात नहीं देने की' पहली बार Sushmita Sen के Ex-boyfriend ने चुप्पी

नारी डेस्क: एक समय था जब सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक माने जाते थे। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और साल 2023 में उनके ब्रेकअप की खबर सामने आई। हालांकि, ब्रेकअप के बावजूद आज भी दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है। इस वजह से लोग मानते हैं कि शायद दोनों के बीच अब भी कोई खास रिश्ता बाकी है लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों में गहरी दोस्ती और समझदारी है, पर उन्होंने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की कि वे दोबारा रिलेशनशिप में हैं या नहीं।

डायमंड के लिए सुष्मिता का प्यार और रोहमन की सच्चाई

हाल ही में रोहमन शॉल ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के डायमंड यानी हीरों के प्रति लगाव के बारे में खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सुष्मिता को हीरे का तोहफा दिया है या सुष्मिता ने उन्हें दिया है? इस पर रोहमन हंसते हुए बोले, “जिस तरह के हीरे उन्हें पसंद हैं, मेरी अभी इतनी औकात नहीं कि इतना बड़ा हीरा खरीद सकूं। जिस दिन उस लायक बन जाऊंगा, इंशाल्लाह जरूर दूंगा।”

PunjabKesari

रोहमन ने बताया कि सुष्मिता को एक खास 22-कैरेट का हीरा बहुत पसंद है। उन्होंने कहा,“उनका एक पसंदीदा हीरा 22 कैरेट का है। उस लेवल तक पहुंचने के लिए अभी बहुत मेहनत करनी है लेकिन इंशाल्लाह, जल्द ही उस काबिल बनूंगा। यही मेरा एक लक्ष्य भी है।”

ये भी पढ़े: 7 महीने की बेटी को यौन शोषण के लिए बेचा, थोड़े से पैसों के लिए मां ने पार की हैवानियत की सारी हदें

सुष्मिता ने खुद को गिफ्ट की थी हीरे की अंगूठी

साल 2022 में ‘ब्राइड्स टुडे’ को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने खुद के प्रति अपने आत्मनिर्भर रवैये को बयां किया था। उन्होंने साफ कहा था,“मुझे अपनी ज़िंदगी में हीरे पाने के लिए किसी आदमी की ज़रूरत नहीं है। मैं खुद उन्हें खरीद सकती हूं।” सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने कभी किसी को उन्हें हीरा गिफ्ट करने की इजाजत नहीं दी। बल्कि कई साल पहले उन्होंने खुद को एक शानदार 22-कैरेट डायमंड रिंग गिफ्ट की थी, जिसे वो आज भी हर जगह पहनती हैं, चाहे ग्रोसरी शॉपिंग ही क्यों न कर रही हों।

PunjabKesari

सुष्मिता के लिए उनकी डायमंड रिंग सिर्फ एक गहना नहीं है, बल्कि उनके आत्मबल और उम्मीद का प्रतीक है। उन्होंने कहा,“मेरे लिए मेरी डायमंड रिंग उम्मीद और सशक्तिकरण (empowerment) का प्रतीक है। मुझे पूरा विश्वास है कि हर महिला को स्वतंत्र होना चाहिए, खासकर आर्थिक रूप से।”

सुष्मिता सेन ने कभी शादी नहीं की लेकिन उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने के बाद अपने दम पर दो बेटियों रेनी और अलीशा को गोद लिया। उन्होंने हमेशा अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी है और यह दिखाया है कि एक महिला अकेले भी एक मजबूत परिवार बना सकती है।

Related News