बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म चाहे बहुत पहले से हो लेकिन सुशांत की मौत के बाद इस मुद्दे पर कलाकार खुल कर बात करने लगे हैं। लोग हिंदी सिनेमा पर ये आरोप लगा रहे हैं कि यहां सिर्फ स्टार किड्स को मौका मिलता है लेकिन वहीं दूसरी और कई ऐसे स्टार किड्स है जिन्होंने फिल्मों से दूरी बनाकर भी अपनी अलग पहचान बनाई तो चलिए आज हम आपको इस पैकेज में वो कुछ स्टारकिड्स बताते हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ दूसरी फील्ड में अपनी पहचान बनाई...
रिद्धिमा कपूर साहनी
सबसे पहला नाम आता है ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी का। ये सब जानते हैं कि कपूर खानदान हिंदी सिनेमा पर राज करता है लेकिन फिर भी रिद्धिमा ने एक्टिंग इंडस्ट्री को नहीं चुना। रिद्धिमा फैशन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। वे एक जूलरी डिजाइनर हैं।
श्वेता नंदा
इसके बाद अगला नाम आता है अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की चहेती बेटी श्वेता नंदा का। बिग बी की बेटी ने भी फिल्मों से दूरी बनाए रखी लेकिन उन्होंने लॉरियल के लिए मॉडलिंग की और नेक्स्ट जेन टॉक शो को भी होस्ट किया है। श्वेता बच्चन खुद का क्लोदिंग ब्रांड भी चलाती हैं और फिल्मों से दूर एक सफल जिंदगी जी रही हैं।
मसाबा गुप्ता
बॉलीवुड की बेबाक क्वीन नीना गुप्ता को कौन नहीं जानता? नीना की बेटी मसाबा गुप्ता भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन वहीं बात अगर करियर की करें तो मसाबा एक well known फैशन डिजाइनर हैं।
रिया कपूर
सोनम कपूर के बारे में तो सब जानते ही हैं लेकिन वहीं अगर हम अनिल कपूर की दूसरी बेटी रिया कपूर की बात करें तो वो एक फैशन स्टाइलिस्ट है। साथ ही वो फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। रिया चाहे फिल्मों से दूर है लेकिन वे सोनम की स्टाइलिस्ट हैं।
शबा अली खान
फैंस पटौदी परिवार में सैफ अली खान और सोहा अली खान का नाम तो जानते हीं हैं और वो उन्हें कईं दफा बड़े पर्दे पर भी देख चुके हैं लेकिन उनकी एक और बहन शबा अली खान भी हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। शबा कैमरे से दूर रहती हैं। वे एक जानी-मानी जूलरी डिजाइनर हैं।
सुनैना रोशन
ऋतिक रोशन की एक्टिंग के तो कईं दिवाने हैं लेकिन उनकी बहन सुनैना भी कम सक्सेस फुल नहीं है। सुनौना परिवार के प्रोड्क्शन हाउस फिल्मक्राफ्ट को संभालती हैं।
शाहीन भट्ट
महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट को तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है महेश भट्ट और सोनी राजदान की एक और बेटी है जिसका नाम शाहीन भट्ट है। शाहीन पर्दे के पीछे रह कर काम करती है। एक्टिंग की बजाए उन्होंने बैक स्टेज कंट्रोल करने का काम किया। लंदन से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करने वाली शाहीन ने सन ऑफ सरदार में को - राइटर का काम भी किया है।
अहाना देओल
धमेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल भी जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने एक्टिंग में ना होने के बावजूद काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। वे एक प्रोफेशनल ओडिसी डांसर हैं। तो ये थे वो कुछ स्टाकिड्स जिन्होंने पर्दे से दूर रहकर अपनी पहचान बनाई। आपका कौन सा स्टार है फेवरेट हमें कंमेट बॉक्स में बताना न भूले।