23 DECMONDAY2024 3:58:15 AM
Nari

जब हसीनाओं ने दिखाया अपना असली चेहरा, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएगे Shocked

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 01 Sep, 2020 04:53 PM
जब हसीनाओं ने दिखाया अपना असली चेहरा, तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएगे Shocked

पहले समय में बॉलीवुड स्टार्स की एक झलक पाने के लिए इवेंट्स व आउटफिट का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब तो ज्यादातर स्टार्स सोशल मीडिया पर एक्टिव है। सोशल मीडिया के जरिए स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियोज व फोटोज अक्सर शेयर करते रहते है। इवेंट में भारी मेकअप में दिखने वाले ये स्टार्स अपना असली चेहरा दिखाने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाते। बिना किसी डर के वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बिना मेकअप की पिक्स शेयर कर देते है। चलिए इस पैकेज में हम आपको उन्ही स्टार्स की एक झलक दिखाते है जिन्होंने हाल में ही अपनी बिना मेकअप की सेल्फी शेयर की। 

सबसे पहले बात करते हैं एक्ट्रेस समीरा रेड्डी।

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी फिल्मों से दूर इस वक्त अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही है। सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। समीरा अक्सर अपनी नो -मेकअप लुक फैंस के साथ साझा करती है। कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह सफेद बालों और बिना मेकअप के दिखाई दे रही थी। 

लीजा रे

एक्ट्रेस लीजा रे भी अपनी नो-मेकअप लुक शेयर कर चुकी है। एक्ट्रेस ने एक अनएडिटेड तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ लिखा था कि ये मैं हूं 47 साल की, फ्री और अनफिल्टर्ड। क्या हम में वो करेज है कि हम जैसे हैं वैसे दिखाई दें? इसी के साथ आपको बता दें कि लीजा रे एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल व सोशल वर्कर भी है। लीजा कैंसर जैसी भयानक बीमारी को भी मात दे चुकी है। 

दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दीपिका ने लॉकडाउन के दौरान अपनी कई अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की थी। दीपिका का नो-मेकअप लुक लोगों ने काफी पसंद भी किया।

कल्कि कोचलिन

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह बिना मेकअप के दिखी थी। साथ में उनके अंडरआर्म्स पर बाल भी दिखाई दे रहे थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Try to find someone you can grow hairy with😉 #covidtimes #aunaturel #loveisthisway @guyhershberg

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on Jul 19, 2020 at 1:49am PDT

करीना कपूर खान

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने जब से सोशल मीडिया पर एंट्री की है तब से वह लगातार अपनी कोई न कोई सेल्फी शेयर करती रहती है वो भी अनफिल्टर्ड। करीना की इन्हीं तस्वीरों से पता चलता है कि वह बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत लगती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Reality called, so I hung up 🤣🤷🏻‍♀️ #TakeMeBackToTheBeach

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on Aug 19, 2020 at 11:02pm PDT

आलिया भट्ट

अपनी क्यूटनेस के लिए फेमस आलिया भट्ट भी कई बार अपनी नो-फिल्टर तस्वीर शेयर कर चुकी है। आलिया बिना मेकअप के भी काफी खूबसूरत दिखती है। 

कुब्रा सैएत

एक्ट्रेस कुब्रा सैएत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह नो-मेकअप लुक में दिखी। साथ में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था मोर्निंग सेल्फी, डार्क सर्कल व बिना मेकअप के साथ। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Normal is OK. I clicked a photo this morning, without make up, bushy brows, dark circles and visible hair on my upper lip. It doesn’t make me feel less in anyway. I have a personal side and a professional side. I embrace both with equal love and dignity. It’s OK to be who you are. Social media for me is a way to display the real part of me. I hope we girls understand, it’s OK to not be filtered, filled, contoured and made up for the acceptance of the viewers who consume the content we put out there. Be YOU. YOU are beautiful. YOU are enough. Have a lovely rest of the week. PS: Ages ago during a photo shoot with @amitashar I said, “God how big does my nose look?” He asked me, “Who is looking at your nose when I’m clicking your entire face?” Thank you for that Ami ❤️

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on Aug 6, 2020 at 5:55am PDT

कैटरीना कैफ 

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी लॉकडाउन के वक्त घर के काफी काम किए और इस दौरान वह बिना मेकअप के दिखी। कैटरीना अक्सर अपनी बिना मेकअप के तस्वीर शेयर कर ही देती है। 

 

Related News