
नारी डेस्क: Lakme Fashion Week 2025 का आगाज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसे फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के सहयोग से आयोजित किया गया। यह फैशन शो भारतीय फैशन जगत का बड़ा इवेंट माना जाता है। हर साल की तरह बॉलीवुड डिवाज़ ने इस बार भी अपने लुक्स से सबको इंप्रेस किया। सबका लुक एक से बढ़कर एक था, आइए जानते हैं इन डिवाज़ की लुक्स के बारे में।
Lakme Fashion Week की शुरुआत मशहूर डिजाइनर अनामिका खन्ना के प्रेट लेबल AK|OK के शानदार कलेक्शन से हुई। उनके कलेक्शन ‘सिल्वर कॉलर’ ने मॉडर्न वुमन के लिए पावर ड्रेसिंग को नए अंदाज में पेश किया। इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर चार चांद लगा दिए। अनन्या का लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल एलिमेंट्स का बेहतरीन मेल था।
करिश्मा ने डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन से ब्लैक एंड वाइट साड़ी पहनकर रैंप पर एंट्री ली, जो महिलाओं को सेलिब्रेट करता है। इस कलेक्शन में काफ्तान, ड्रेस, साड़ी और वाइब्रेट ट्यूनिक भी शामिल हैं, जिन्हें साटन, ऑर्गेंजा, शिफॉन, क्रेप और लेनिन फैब्रिक से तैयार किया गया। ये सन फ्रेंडली होने के साथ ही स्किन फ्रेंडली भी हैं, जो बात हसीना को सबसे ज्यादा पसंद आई।

वही शिल्पा ने भी साड़ी में Lakmé Fashion Week में कहर ढाया। शिल्पा ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्स वाली साड़ी पहनी और ऊपर से कवच जैसा जैकेट पहना। पर लोगों को करिश्मा का लुक ही ज्यादा पसंद आया।
नुशरत का Lakmé लुक काफी फैशनेबल और मॉडर्न था, स्मोकी आईज और विंग्ड आईलाइनर ने लुक को और भी खूबसूरत बना दिया, पर लोगों को नुशरत का लुक भी कुछ खास नहीं लगा।
