22 DECSUNDAY2024 10:22:32 PM
Nari

हिना खान को पूरे कपड़ों में देख भड़के यूजर्स तो माधुरी और सौफी ने अपने देसी लुक से जीता दिल

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 31 Jan, 2021 11:43 AM
हिना खान को पूरे कपड़ों में देख भड़के यूजर्स तो माधुरी और सौफी ने अपने देसी लुक से जीता दिल

हर हफ्ते बॉलीवुड दीवाज एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में दिखाई देती हैं। इनमें से कई दीवाज अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती हैं तो कुछ अपने फैशन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती है। चलिए आज के Weekly फैशन पैकेज में हम आपको बताते हैं कि किसका स्टाइल हिट रहा और किसका फ्लॉप।

सबसे पहले बात करते हैं धक-धक गर्ल माधुरी की। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित येलो कलर के अनारकली सूट में दिखी जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स कैरी किए थे। अपने सिंपल सूट में भी माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही थी।

PunjabKesari

वही हिना खान ने अपने फैंस को Jumma Mubarak करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह सिंपल ब्लैक कलर के कपड़ों में दिखी। हिना के इस लुक को देखकर फैंस काफी भड़क उठे। एक यूजर ने लिखा, दिखावा तो एक ने कहा, मालदीव में बिकनी में और अब..

PunjabKesari

हमेशा हॉट लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली नोरा फतेही इस बार ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखी, जो लोगों को काफी पसंद आईं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस संजना सांघी अपनी बैकलेस ड्रेस को लेकर चर्चा में रही। अपनी ड्रेस के साथ उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी कैरी की।

PunjabKesari

इस हफ्ते आलिया अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर लोगों के निशाने पर आईं। दरअसल, एयरपोर्ट पर आलिया व्हाइट कलर के टॉप के साथ फ्लेयर्ड जीन्स में दिखी। ट्रोल करते हुए लोगों ने आलिया को कहा कुछ अपना फैशन स्टाइल बनाओ सब दीपिका का कॉपी ना करो।

PunjabKesari

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का ट्रेडीशनल लुक भी लाइमलाइट में रहा। उन्होंने प्रिटेंड कुर्ता पहना जिसके साथ मैचिंग मास्क भी कैरी किया।

PunjabKesari

सौफी चौधरी ने येलो ट्रेडीशनल आउटफिट पहना। इनका यह आउटफिट आप भी किसी वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती है।

PunjabKesari

निया शर्मा ब्लैक कलर की साड़ी में काफी हॉट लग रही थी।

PunjabKesari

टीना दत्ता ने भी साड़ी में ही लोगों का दिल जीता। उनकी यह यूनिक स्टाइल साड़ी काफी चर्चा में रही।

PunjabKesari

एक्ट्रेस गौहर खान का सिंपल शरारा सूट में लाइमलाइट में रहा।

PunjabKesari

Related News