22 DECSUNDAY2024 11:29:05 PM
Nari

Checked-Mate! बॉलीवुड दीवाज पर छाया टार्टन ड्रैसेज का जादू, देखिए तस्वीरें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Jan, 2020 05:59 PM
Checked-Mate! बॉलीवुड दीवाज पर छाया टार्टन ड्रैसेज का जादू, देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई नया फैशन देखने को मिल ही जाता है। इन दिनों एक्ट्रेस में टार्टन प्रिंट (Tartan) आउटफिट्स का क्रेज देखने को मिल रहा है। प्रियंका से लेकर आलिया तक कई एक्ट्रेस टार्टन प्रिंट डैसेज में दिख चुकी हैं।

PunjabKesari

टार्टन प्रिंट ना सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगता है बल्कि यह पहनने में भी काफी कम्फर्टेबल हैं। विंटर के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट च्वाइस है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस की कुछ टारटन ड्रेसेज दिखाएंगे, जिनसे आइडिया लेकर आप भी टार्टन प्रिंट को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

PunjabKesari

विंटर आप प्रियंका की तरह इस तरह के प्रिंट में ओवरसाइज्ड कोट ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

अगर क्लासिक चाहती है तो बेबो की तरह व्हाइट ड्रेस चूज कर सकती है। 

PunjabKesari

नाइट पार्टी पर आलिया की इस प्रिंट का शॉर्ट पैंटसूट भी ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

विंटर में आप ऑफिस के लिए इस प्रिंट वाला पैंटसूट कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari

मौसम ठीक-ठीक है तो आप इस प्रिंट वाले कपड़े से वन पीस ड्रेस स्टिच करवाए। 

PunjabKesari

आप शर्ट भी पहन सकती हैं जोकि आपको सर्दियों में वार्म भी रखेगी। 

PunjabKesari

वहीं आप प्रियंका की तरह कोट भी पहन सकती है। 

PunjabKesari

दीपिका का यह पैंटसूट समर भी कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari

ऑफिस के लिए यह ड्रेस भी बेस्ट है। 

PunjabKesari

आप ट्रेवल टाइम पर इस तरह का श्रग भी कैरी कर सकती है। 

PunjabKesari

बोल्ड लुक के लिए इस तरह के कलर का पैंटसूट चुन सकती है। 

PunjabKesari

समर में आप इस प्रिंट की इस तरह की ड्रेसेज पहन सकती है। 

PunjabKesari

कृति सेनन की यह ड्रेस भी ट्रेवल के वक्त पहनी जा सकती है। 

PunjabKesari

आप स्कर्ट में भी इस प्रिंट को ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

नहीं तो करिश्मा की तरह इस तरह का पैंटसूट स्टिच करवा सकती है। 

PunjabKesari

यह पैंटसूट भी ऑफिस व कॉलेज गर्ल ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

इस तरह की प्लाजो पैंट भी बेस्ट ऑप्शन है जिसे क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया जा सकता है। 

PunjabKesari

पैंटसूट का यह पैटर्न भी काफी यूनिक है। 

PunjabKesari

यूं कूल लुक के लिए शर्ट पहन सकती है। 

PunjabKesari

मैक्सी ड्रेस भी ट्राई कर सकती है। 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News