23 DECMONDAY2024 12:03:35 AM
Nari

BMC ने कंगना के ऑफिस पर मारा छापा, एक्ट्रेस बोलीं- सपने के टूटने का वक्त आ गया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Sep, 2020 05:23 PM
BMC ने कंगना के ऑफिस पर मारा छापा, एक्ट्रेस बोलीं- सपने के टूटने का वक्त आ गया

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत और संजय राउत के बीच की तकरार थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में कंगना को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Y श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी ने छापा मारा है। खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। 

कंगना ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए। कंगना ने अपने पहले ट्वीट में ऑफिस की वीडियो शेयर कर लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्ज़ का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।' 

 

कंगना ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'वह जबरदस्ती मेरे कार्यालय में घुस गए और जांच करने लगे। उन्होंने मेरे पड़ोसियों को भी परेशान किया। साथ ही उनसे कहा कि वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे सूचित किया गया कि वे मेरी संपत्ति को तोड़ रहे हैं।' 

 

कंगना ने आगे लिखा, 'मेरे पास सभी कागजात हैं, बीएमसी की अनुमति भी है। मेरी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं है। बीएमसी को नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने के लिए एक स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए। आज उन्होंने मेरे ऑफिस पर छापा मारा है और कल बिना किसी नोटिस के पूरी जगह को ध्वस्त कर देंगे।'

Related News