29 APRMONDAY2024 9:38:32 PM
Nari

Bipasha Basu की एजलेस ब्यूटी का राज है बस ये 3 चीजें

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 07 Jan, 2024 06:03 PM
Bipasha Basu की एजलेस ब्यूटी का राज है बस ये 3 चीजें

बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि उनकी ग्लोइंग त्वचा देखकर उनके उम्र का अंदाज लगाना बहुत मुश्किल है। सब को लगता होगा कि वो महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, पर ऐसा कुछ भी नहीं है। वो सैलून के चक्कर लगाने के बजाए घर पर ही होममेड फेस पैक से अपनी स्किन की केयर करती हैं। ये ही वजह है कि उनकी स्किन अंदर से ग्लो करती हैं। वो केमिकल वाले प्रोडक्ट्स को अपनी स्किन से कोसों दूर रखती हैं और सिर्फ घरेलू नुस्खों पर ही भरोसा करती हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस की एजलेस ब्यूटी का राज...

PunjabKesari

बिपाशा बासु इस्तेमाल करती हैं ये फेस पैक

- फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले बेसन लें और उसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
- फिर ऊपर से हिबिस्कस पाउडर डालें।
- इसे थोड़ा पतला या गाढ़ा करने के लिए दही और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबको मिलाएं और चेहरे और गले पर लगा लें।
- 20 मिनट छोड़ें और मुंह धो लें।

PunjabKesari

इस फेस को लगाने के फायदे

बेसन को हमेशा से स्किनकेयर के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इससे त्वचा का टैन कम होता है और ऑयली स्किन से भी राहत मिलती है।  वहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट गुण हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज करने और बुढ़ापे को रोकने में मदद करते हैं। हिबिस्कस में कार्बनिक अम्ल एक स्क्रब के रूप में काम करता है और त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। वहीं बेसन के गुण टैनिंग को कम करके त्वाच में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। दूसरी तरह एलोवेरा जेल मुंहासे और पिंपल्स को ठीक करता है। यह झाइयों और लालिमा को दूर करते हुए त्वचा को ठंडा रखने के साथ सूजन को भी कम करता है।

तो आप भी बिपाशा के इसे घरेलू नुस्खे को जरूर ट्राई करें।

Related News