22 DECSUNDAY2024 10:52:23 PM
Nari

वायरल हुआ Big B का महिलाओं के इनरवियर्स वाला पुराना ट्वीट, यूजर्स बोले- 'जया जी ने देखा तो..!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 27 Jul, 2023 05:25 PM
वायरल हुआ Big B का महिलाओं के इनरवियर्स वाला पुराना ट्वीट, यूजर्स बोले- 'जया जी ने देखा तो..!'

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। अकसर वो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बड़े ही मजेदार पोस्ट लिखते हैं। कई बार बिग बी ऐसे फनी पोस्ट भी करते हैं जो लोगों को गुदगुदाते हैं। उनके फैंस भी ट्वीट्स पर रिएक्ट भी करते हैं, मगर हाल ही में बिग बी अपने एक ट्वीट के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। दरअसल, अमिताभ का महिलाओं के इनविनर से जुड़ा 13 साल एक पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये हैं...

PunjabKesari

क्या था ट्वीट

अमिताभ का यह ट्वीट 2010 का है, जो 12 जून को किया गया था। इस ट्वीट में उन्होंने सवाल किया था- अंग्रेजी भाषा में, 'ब्रा' एकवचन और 'पैंटीज' बहुवचन क्यों है?

यूजर्स ने लगाई बिग-बी की क्लास

एक यूजर ने अमिताभ के ट्वीट को retweet करते हुए कहा 'अगर ये ट्वीट जया बच्चन जी ने देख लिया तो आपकी बैंड बजा देंगी अमित जी।'

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- 'KBC लेवल का सवाल है ये।

PunjabKesari

' एक यूजर ने कहा - 'क्या ये सब जया जी को पता है।'

PunjabKesari

बिग बी फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के के लिए भी चर्चा में रहे हैं, जिसका शीर्षक अब कल्कि 2898 एडी कर दिया गया है। नाग आश्विन निर्देशित फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल्स में हैं। कमल हासन भी एक खास किरदार निभाएंगे। फिल्म का टीजर सैन डिएगो में हुई कॉमिकॉन में रिलीज किया जा चुका है।

Related News