22 DECSUNDAY2024 7:40:53 AM
Nari

Bigg Boss 18: इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का एविक्शन टला, कोई भी नहीं होगा बेघर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 16 Nov, 2024 02:48 PM
Bigg Boss 18: इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का एविक्शन टला, कोई भी नहीं होगा बेघर

नारी डेस्क: बिग बॉस 18 का सीजन अपनी पूरी ऊंचाई पर है और शो में आए दिन नए ट्विस्ट और मोड़ देखने को मिल रहे हैं। इस बार सलमान खान के रियलिटी शो में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। पहले से ही नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि इस हफ्ते कुछ सदस्यों का एविक्शन होगा, लेकिन अब एक नई जानकारी सामने आई है। बिग बॉस 18 में इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं जाएगा।

कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स हुए थे नॉमिनेटेड?

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड थे। इन कंटेस्टेंट्स में करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, कशिश कपूर, रजत दलाल, दिग्विजय सिंह राठी और तजिंदर पाल सिंह बग्गा शामिल थे। ये सभी कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते के एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड थे, और दर्शक अनुमान लगा रहे थे कि इनमें से कोई एक या दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो सकते हैं। लेकिन शो के फैन पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं जाएगा। इसका मतलब है कि इस हफ्ते सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हैं और घर में उनकी मौजूदगी बनी रहेगी।

PunjabKesari

रजत दलाल ने दिग्विजय को किया सुरक्षित

बिग बॉस 18 के इस हफ्ते के एपिसोड में एक खास मोड़ देखने को मिला, जब रजत दलाल को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को सुरक्षित करने की शक्ति दी गई। रजत ने अपनी इस शक्ति का इस्तेमाल करते हुए दिग्विजय सिंह राठी को सुरक्षित कर दिया। इसके बाद, अब केवल पांच कंटेस्टेंट्स बच गए हैं, जिनकी एविक्शन के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया हो चुकी है। अगर एविक्शन नहीं हुआ, तो सभी कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हो जाएंगे और शो में उनकी यात्रा जारी रहेगी।

शो में होगी नई वाइल्ड कार्ड एंट्री?

बिग बॉस के घर में इस बार कुछ नए ट्विस्ट भी देखने को मिल सकते हैं। शो के नए प्रोमो में डॉली चायवाला की एंट्री दिखाई गई है, जो घरवालों के साथ मस्ती करती नजर आएंगी। इसके साथ ही एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें अशनीर ग्रोवर भी शो में नजर आ रहे हैं। सलमान खान के साथ उनके पुराने विवाद पर चर्चा होती दिख रही है, लेकिन यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि अशनीर ग्रोवर ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की है या फिर किसी और कारण से वह शो में आए हैं। इसके बारे में और जानकारी आगामी एपिसोड्स में मिलेगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी के पिता के साथ 25 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी!

घरवालों के लिए क्या है आगे?

अगर इस हफ्ते का एविक्शन टल गया है, तो यह बात साफ हो जाती है कि आने वाले दिनों में शो में और भी अधिक ड्रामा देखने को मिल सकता है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, नॉमिनेशन और वोटिंग प्रक्रिया में और भी तनाव बढ़ेगा। दर्शकों को इंतजार है कि कौन से कंटेस्टेंट्स अगले हफ्ते बेघर होंगे और कौन शो में टिके रहेंगे।

PunjabKesari

बिग बॉस 18 का सीजन इस बार भी बेहद दिलचस्प और रोमांचक होता जा रहा है। हर हफ्ते नए ट्विस्ट और बदलाव देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को उत्साहित करते रहते हैं। इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स का एविक्शन टल जाने के बाद शो के फैंस को और भी मजेदार ड्रामा देखने को मिलेगा। साथ ही, शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद और भी चौंकाने वाली घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है।
 

Related News