22 DECSUNDAY2024 5:53:51 PM
Nari

'ये बड़ा होकर फ्लर्ट करेगा...' भारती ने बताया कपिल के बेटे का भविष्य

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Feb, 2021 04:01 PM
'ये बड़ा होकर फ्लर्ट करेगा...' भारती ने बताया कपिल के बेटे का भविष्य

कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर दूसरी बार नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजी है। नन्ही परी के बाद 1 फरवरी को कपिल के घर बेटे ने जन्म लिया है। यह गुड न्यूज कॉमेडियन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी। जिसके बाद से उन्हें सेलेब्स से लेकर फैंस तक बधाई दे रहे हैं। इसी बीच कपिल को सबसे खास बधाई भारती सिंह ने दी है। इसके साथ ही भारती ने कपिल के बेटे का भविष्य भी बताया है। 

PunjabKesari

भारती ने हाल ही में एक वेबसाइट को इंटरव्यू दिया। जिसमें काॅमेडियन ने कहा कि कपिल का बेटा उन्हीं की तरह फ्लर्ट करेगा। भारती ने कहा, 'बच्चे के जन्म के समय में कपिल के साथ नहीं रह सकी क्योंकि मैं हर्ष का जन्मदिन मनाने के लिए गोवा गई हुई थी।' भारती आग कहती हैं, 'कपिल के बेेटे का जन्म वैलेंटाइन के महीने में हुआ है। मुझे ऐसा लगता है कि वो भी बड़ा होकर अपने पिता की तरह फ्लर्ट करेगा।'

PunjabKesari

भारती ने आगे कहा, 'कपिल जिस तरह शो में आई एक्ट्रेस से फ्लर्ट करते हैं उसी तरह उनका बेटा भी फ्लर्ट नेचर वाला होगा।'

बता दें भारती ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ के बेबी शावर की तस्वीर शेयर कर उन्हें बेटे के जन्म की बधाई दी थी। इसके साथ ही भारती वे कैप्शन में लिखा था, 'लड़का हुआ है। 1 फरवरी मेरे लिए हमेशा एक खास तारीख होगी। मेरी खुशी का पिटारा जूनियर कपिल, तुम मेरे लिए बहुत खुशियां लाए हो। मैं शब्दों में भी व्यक्त नहीं कर सकती। मेरे भाई की फैमिली आज कंप्लीट हो गई। कपिल भाई अभी आपको पैरेंटल लीव लेनी चाहिए और अपने एंजल्स के साथ समय बिताओ। अब तुम्हें गोद में उठाने का इंतजार नहीं कर सकती।' 

 

बता दें कि कपिल और गिन्नी ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2018 में शादी की थी। शादी के एक साल बाद गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिया था।

Related News