22 DECSUNDAY2024 12:07:53 AM
Nari

Jaya Bachchan का शालीन फैशन, हर ड्रेस में दिखीं डिसेंट क्रीम साड़ी में लगी खूबसूरत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 25 Jul, 2023 12:34 PM

बॉलीवुड की पुरानी और नामी हीरोइनों में शामिल जया बच्चन इंडस्ट्री में आज भी एक्टिव हैं। आए दिन वह इवेंट्स , पार्टीज, फैमिली प्रोग्राम्स आदि में स्पॉट हो ही जाती हैं। बेबाक एक्ट्रेस की छवि रखने वाली जया अपने फैशन सेंस से भी सबको इंप्रेस करती आई हैं। रील लाइफ हो या रियल लाइफ, जया ने हमेशा ही क्लासी ड्रेस का चुनाव किया। सलवार सूट, साड़ी और कुर्ता ही उनकी वार्डरोब में शामिल रहे। चलिए, जया बच्चन की कुछ बेस्ट ड्रेसेज आपको दिखाते हैं।

1. दीपिका रणवीर की रिसेप्शन पार्टी में जया बच्चन अपनी फैमिली के साथ स्पॉट हुई थी। जया ने मैहरून ड्रेस के ऊपर मैहरून-गोल्डन जैकेट वियर की थी। उनकी ड्रेस काफी पसंद की गई थी इसके साथ उन्होंने हैवी ज्यूलरी पहनी थी।

PunjabKesari

2. अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ जया लेक्मे फैशन वीक इवेंट में गई थी, जहां उन्होंने पिंक फ्लोरल पाकेट स्टाइल कुर्ता मैचिंग प्लाजो के साथ पहना था इसके साथ उन्होंने हल्की-फुल्की पर्ल एक्सेसरीज वियर की थी।

3. श्लोका और आकाश अंबानी की रिसेप्शन पार्टी में जया को क्रीम-गोल्डन ट्रडीशनल साड़ी में देखा गया । उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग हैवी नेकलेस पहना और बालों का बन बनाकर गजरा लगाया।

PunjabKesari

4. एक इवेंट में जया पेरेट लाइट ग्रीन साड़ी में स्पॉट हुई थी इस दौरान उन्होंने ग्रीन कलर के ईयररिंग्स पहने थे वो भी बहुत हाइलाइट हुए थे।

5. फैमिली के साथ मंदिर किसी इवेंट के दौरान स्पॉट हुई जया ए-शेप लूज सलवार सूट में स्पॉट हुई जिस पर हलका प्रिंट था और मैचिंग दुपट्टे के साथ उन्होंने इसे कैरी किया था।

6. बेटे अभिषेक के साथ वह प्रेयर मीट अटैंड करने पहुंची थी उस दौरान उन्हें ग्रे स्ट्राइप चेक कुर्त्ता सूट में देखा गया था।

PunjabKesari

7. एक एग्जीबिशन इवेंट में वह व्हाइट जैकेट सूट में स्पॉट हुई थी जिसपर ग्राफिक ब्लॉक प्रिंट था। इस तरह के इवेंट्स में ऐसी ड्रेसेज बहुत अच्छी लगती है।

तो देखा आपने जया कितने डिसेंट तरीके से खुद को फैशनेबल भी दिखाती हैं।अगर आप डिसेंट और क्लासी दिखना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के सिंपल सॉबर आउटफिट्स भी चूज कर सकते हैं। कपड़ों में शालीनता झलकती हैं। 
 

Related News