शादी या किसी की खास मौके पर लोग एक साथ मिलकर जश्न मनाते हैं। इसके लिए बहुत से फंक्शन लोग गार्डन में करना पसंद करते हैं। खुली हवा व आसमान के नीचे बैठकर पार्टी करने का अलग ही मजा आता है। मगर किसी भी पार्टी में खाने के साथ सजावट का भी खास ध्यान रखा जाता है। ऐसे में अगर आप शादी या किसी भी तरह की कोई पार्टी अपने गार्डन एरिया में रख रहे है तो इसके लिए Dinning Table रखना बेस्ट आइडिया रहेगा। वैसे तो बात डाइनिंग टेबल की करें तो इसमें टेबल और मेज होता है। मगर गार्डन पार्टी के लिए आप सिर्फ टेबल यूज करेंगे तो यह अच्छा और यूनिक लगेगा। तो चलिए आज हम आपको इसके लिए कुछ तस्वीरें व गार्डन को सजाने के लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज देते हैं।
इसके लिए लकड़ी के टेबल को कैंडल के साथ सजाएं।
इसके लिए बाग में टेबल रखकर उसके आसपास कंबल और तकिए रखिए।
आप चाहे तो ऊपर से लाइट्स भी लगा सकते हैं।
आरामदायक तरीके से बैठने के लिए आप बड़े-बड़े तकिए का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप गार्डन को लाइट्स व कैंडल के साथ भी डेकोरेट कर सकते हैं।
इस तरह सजाना भी सही रहेगा।
बर्थ डे पार्टी के लिए ऐसी डेकोरेशन सही रहेगी।
लकड़ी के मेज को सुंदर व कलरफुल टेबल क्लॉथ से कवर करें।