आज के समय में त्वचा की समस्या से अधिकतर लोग परेशान हैं। ऐसे में घरेलू चीजों के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को दोबारा से खूबसूरत बना सकते हैं। वहीं कुछ लोगों को ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बेहद सरल उपाय लगता है। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के कैमिकल से त्वचा पर लंबे समय के लिए हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं, जबकि नैचुरली चीजों के उपयोग से त्वचा व स्किन पर बेहद की कम दुष्प्रभाव पड़ते हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप पपीते का इस्तेमाल करके इन सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकती है तो चलिए जानते है उसके बारे में।
ड्राई और फटी त्वचा के लिए है फायदेमंद
पपीता में एंजाइम पपेन और विटामिन ए मौजूद होता है, जो त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन हट जाती है। साथ ही ड्राई और फटी त्वचा को लाभ होता है। इससे त्वचा का कालापन दूर हो जाता है। इसके लिए पपीते के गूदे का पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाकर मसाज करें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। ये आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करता है।
झुर्रियों को करें दूर
पपीते के इस्तेमाल से झुर्रियां भी दूर की जा सकती है। इसके लिए आपको पपीते का फेसपैक बनाना होगा। फेसपैक बनाने के लिए बादाम, दूध, पपीता, शहद और एलोवेरा को एक साथ ग्राइंड कर लें। इस तरह से पपीते का फेसपैक तैयार हो जाएगा। अब इसे अपने चेहरे पर करीब 25 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धोएं।
पिंपल्स दूर करने के लिए मददगार
अगर आप पिंपल्स से परेशान हैं तो कच्चा पपीता आपके लिए अमृत समान हो सकता है। इसके लिए कच्चे पपीते को घिस कर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो आप इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके पिंपल्स और दाग-धब्बे भी कम होंगे।
फटी एड़ियां होती है ठीक
जिन्ह लोगों की एड़ियां फट गई है वह सबसे पहले की पपीते का पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने पैरों पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखें। इस तरह से हफ्ते में 2 बार करने पर आपको फायदा खुद नजर आने लगेगा।