07 OCTMONDAY2024 6:58:16 PM
Nari

इंगेजमेंट के लिए यूनिक ड्रेसिंग सेंस की कर रही हैं तलाश, तो इन Outfits पर डालें एक नजर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Dec, 2022 01:03 PM
इंगेजमेंट के लिए यूनिक ड्रेसिंग सेंस की कर रही हैं तलाश, तो इन Outfits पर डालें एक नजर

हर दुल्हन को शादी से पहले सबसे ज्यादा चिंता रहती है अपने  वेडिंग आउटफिट की, क्योंकि जितना आपका ड्रेसिंग सेंस यूनिक होगा उतना ही आप लोगों का ध्यान खींच पाएंगी। 

PunjabKesari
अगर आप अपनी इंगेजमेंट के लिए खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो आज आपको  Jayanti Reddy label के कुछ कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। यकीन मानिए ये आउटफिट आपको भी बेहद पसंद आएंगे। 

PunjabKesari

JAYANTI REDDY ने हाल ही में डस्टी पिंक थ्रेडवर्क लहंगे का क्लेकशन पेश किया है। हाथ से कढ़ाई किए गए इस लहंगे के साथ ब्लश पिंक डबल दुपट्टे को पेयर किया गया जो देखने में काफी क्लासी लग रहा है। 

PunjabKesari
इस कलर के लहंगे को आप संगीत, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी जैसे किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं। आपके लुक को यह अलग ही चमक देगा। 
PunjabKesari

वहीं डस्टी पिंक थ्रेडवर्क नेट साड़ी की बात करें तो यह नाइट पार्टी के लिए  एकदम परफेक्ट च्वॉइस है। एक पैटर्न वाला एम्ब्रॉएडर्ड दुपट्टा और डल पिंक जरदोजी ब्लाउज आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा। 

PunjabKesari
अगर आप रिसेप्शन पार्टी में एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस लुक पर जरूर नजर डालें। इस तरह की आउटफिट  आपको रॉयल लुक देगी। 

Related News