‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर आरोप लगने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जेनिफर मिस्त्री द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने के बाद अब शो की एक और एक्ट्रेस ने असित मोदी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनकी बातें सुनकर तो हर कोई हैरान है।
साल 2008 से लगातार लोगों को एंटरटेन कर रहा है। जेठालाल गड़ा, दया बेन, तारक भाई, बबीता जी, टप्पू, चंपक लाल, अय्यर भाई, रोशन सोढ़ी, हंसराज हाथी, जैसे चरित्र लोगों की जुबान पर हैं, हालांकि इनमें से कुछ ने शो को अलविदा कह दिया है और कुछ का निधन हो गया है। शो को छोड़कर जा चुके कलाकारों की मानें तो उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है।
याद हो कि शो में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। अब उनके बाद शो की पूर्व एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने असित कुमार मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शो के सेट पर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। एक्टर्स की मानें तो शो पर उनके साथ कुत्तों की तरह ट्रीट किया जाता था।
मोनिका भदौरिया शो में बावरी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती थी। हाल ही में उन्होंने अपनी एक इंटरव्यू में कहा- "2019 में शो छोड़ने के तीन महीने बाद भी उन्हें 4 से 5 लाख रुपये की अपनी बकाया फीस नहीं मिली। उनका दावा है कि असित मोदी ने हर कलाकार का पैसा रोक रखा है। वो सिर्फ टॉर्चर करने के लिए कलाकारों के पैसे रोक देते हैं. जबकि, उनके पास पैसे की कमी नहीं है.”।
मोनिका का कहना है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने के दौरान उन्होंने नर्क जैसी जिंदगी जी है। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां को कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो असित मोदी ने सहानुभूति तक नहीं दिखाई। वह बताती हैं कि - वे रात कोअस्पताल में बिताती था और सुबह उन्हें शूटिंग के लिए सुबह-सुबह बुला लिया जाता था। सबसे बुरी बात यह थी कि शूट पर आने के बाद भी वह इंतजार करती रहतर थी, उनका कोई काम ही नहीं होता था।