23 NOVSATURDAY2024 3:35:40 AM
Nari

सर्दियों में immunity को स्ट्रांग करेगा Badam Milk Shake

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Nov, 2023 12:19 PM
सर्दियों में immunity  को स्ट्रांग करेगा Badam Milk Shake

ठंड के मौसम में अकसर लोगों को वायरल फ्लू हो जाता है। इसके लिए वो गर्म चीजें जैसे सूप, हल्दी वाले दूध या चाय का सेवन करते हैं। लेकिन फिर भी सर्दी लगती है। कड़के सर्दी में जुकाम से बचने और इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने के लिए बादाम का मिल्क शेक ट्राई कर सकते हैं। ये सेहत के लिए बहुत अच्छा है और आपको सर्दी- जुकाम से राहत मिलती है। आइए आपको बताते हैं इससे बनाने की विधि....

PunjabKesari

सामग्री

दूध- 2 कप
बादाम- 5-6 (गिरी)
चीनी- 1 बड़ा चम्मच
दूध उबालने के लिए बर्तन

बादाम का मिल्क शेक बनाने की विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक बर्तन में दूध और चीनी डालकर उबाल आने तक गर्म करें।
- बादाम गिरी में थोड़ा- सा दूध मिलाकर पीस लें।
- बादाम के पेस्ट को दूध में डालकर एक उबाल आने तक पकाएं।
- जब दूध उबल जाए तो आंच बंद कर दें।
-गुनगुना होने पर दूध को गिलास में डालें और बादाम शेक का मजा लें।

PunjabKesari

Related News