22 DECSUNDAY2024 11:06:48 PM
Nari

बबीता फोगाट ने किया कंगना का सपोर्ट, कहा- करण जौहर ने गंदगी फैला रखी है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Jun, 2020 10:06 AM
बबीता फोगाट ने किया कंगना का सपोर्ट, कहा- करण जौहर ने गंदगी फैला रखी है

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बाॅलीवुड स्टार्स से लेकर उनके फैंस तक को गहरा सदमा लगा है। उनका अंतिम संस्‍कार मुंबई के व‍िले पार्ले स्‍थित शमशान घाट में हो चुका है। सुशांत सिंह की मौत के बाद से नेपोटिज्म मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इसी दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया था। 

वहीं अब देश की दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट ने कंगना रनौत का सपोर्ट किया है। बबीता ने ट्वीट कर लिखा, 'कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है। जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है। भाई-भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है, मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है।'

 

अपने दूसरे ट्वीट में बबीता फोगाट ने लिखा, 'अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए नहीं फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

 

बबीता यही नहीं रुकी उन्होंने करण जौहर पर निशाना साधते हुए लिखा, 'करण जौहर कौन है?? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में। इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रणावत है जो इसकजवाब देती है। इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो।'

 

बता दें सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये कोई सुसाइड नहीं बल्कि एक प्लान मर्डर है।

Related News