22 DECSUNDAY2024 6:36:21 PM
Nari

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों ने जमाया रंग, शाहरुख- सलमान ने मारी धांसू एंट्री

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Apr, 2022 10:03 AM
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों ने जमाया रंग, शाहरुख- सलमान ने मारी धांसू एंट्री

हर साल की तरह इस बार भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी सुर्खियां बटौर रही है। फिल्म इंडस्ट्री से कई हस्तियों ने शिरकत कर राजनेता बाबा सिद्दीकी की इस खास पार्टी में चार चांद लगा दिए  । इस दौरान भाई जान यानी कि सलमान खान मस्ती के मूड़ में नजर आए।

PunjabKesari
इफ्तार पार्टी का आयोजन मुंबई के एक आलीशान होटल में किया गया, जहां सलमान खान और शाहरुख खान ने पूरी महफिल ही लूट ली। वहीं टीवी जगत के भी कई सितारे भी इस पार्टी में शामिल हुए।

PunjabKesari
शाहरुख खान ने पार्टी में पठान लुक एंट्री की। ऑल ब्लैक लुक कैरी करते हुए घेरदार सलवार और नी-लेंथ कुर्ता पहना था।  उनके अलावा संजय दत्त ने धांसू एंट्री कर सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया।

PunjabKesari
वहीं सलमान पार्टी में  मस्ती मजाक के मूड में नजर आए। बता दें कि सलमान का बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से गहरा रिश्ता है।

PunjabKesari
 बाबा सिद्दीकी वही शख्स हैं जिनकी इफ्तार पार्टी में सालों के बिछड़े दोस्त किंग खान शाहरुख और सलमान ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपने गिले-शिकवे दूर किए थे।  

PunjabKesari
इफ्तार पार्टी में सलमान, शाहरुख के अलावा शिल्पा शेट्टी, ईशा गुप्ता, सना खान और अन्य सेलेब्स भी पहुंचे। वहीं टीवी जगत से  जय भानुशाली, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, क्रिस्टल डिसूजा, अहाना कुमरा, कृष्णा अभिषेक समेत कई हस्तियां शामिल हुईं।

 

Related News