22 NOVFRIDAY2024 8:01:22 AM
Nari

घर पर बनाएं आयुर्वेदिक हैंड मॉइश्चराइजर, कोरोना और हाथों की ड्राइनेस को कहें Bye-Bye

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Apr, 2021 06:28 PM
घर पर बनाएं आयुर्वेदिक हैंड मॉइश्चराइजर, कोरोना और हाथों की ड्राइनेस को कहें Bye-Bye

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बचाव के लिए डॉक्टर्स शुरुआत से ही साफ-सफाई और हाइजीन मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं। खासकर, हाथों को बार-बार धोना जरूरी बताया गया है क्योंकि संक्रमण फैलने का ज्यादातर खतरा हाथों के जरिए ही होता है। वहीं लोगों को अधिक से अधिक सैनिटाइजर यूज करने को कहा जा रहा है। मगर, बार-बार साबुन या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल हाथों को रूखा बना देता है और मॉइश्चाराइजर के असर को भी खत्म कर देते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे को अपनाकर घर पर ही ऐसा मॉइश्चाराइजर बना सकते हैं जो कोरोना या अन्य बैक्टीरिया से बचाव करेगा। 

PunjabKesari

चलिए आपको बताते हैं होममेड मॉइश्चाराइजर बनाने का तरीका

सामग्री

सरसों का तेल- 1 कप

आम के पत्ते- 2 

पीपल का पत्ता- 1 

कैसे बनाएं? 

- गैस पर लोहे की कड़ाही को गर्म करें और उसमें सरसों का तेल डालें।

- सरसों का तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें पीपल और आम के पत्ते डालकर 5 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।

- अब तेल को ठंडा होने के लिए रखें। 

- तेल के ठंडा होने के बाद उसे किसी बॉटल में छानकर स्टोर करें। 

- आपका होममेड मॉइश्चाराइजर बनकर तैयार है। 

- मॉइश्चाराइजर की 2 से 3 बूंद ही इस्तेमाल के लिए काफी है। 

PunjabKesari

कैसे फायदेमंद है ये मॉइश्चाराइजर ? 

सरसों के तेल, आम के पत्ते और पीपल के पत्तों में ऐंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो प्राकृतिक रूप से वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। साबुन से हाथ धोने के बाद इस मॉइश्चराइजर को अपने हाथों पर लगाएंगे तो त्वचा नमी भी बरकरार रहेगी और वायरस से सुरक्षा भी मिलेगी। 

PunjabKesari

नोट: आप चाहें तो ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए इस मॉइश्चराइजर को रात में सोने से पहले पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं। इस बात ध्यान रखें के होममेड मॉइश्चराइजर को लगाकर धूप में ना जाएं वर्ना स्किन का रंग डार्क हो जाएगा।

Related News