23 DECMONDAY2024 7:30:47 AM
Nari

Ayesha Takia ने शेयर किए अपने समर मेकअप टिप्स, आप भी जानिए एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन का राज

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Apr, 2023 11:38 AM
Ayesha Takia ने शेयर किए अपने समर मेकअप टिप्स, आप भी जानिए एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन का राज

'टार्जन: द वंडर कार' वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया तो आपको याद ही होगी। आज एक्ट्रेस अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। मात्र 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम करने वाली एक्ट्रेस आज भले ही 1 बच्चे की मां है, लेकिन उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं। आयशा की स्किन बेहद ही ग्लोइंग और जवां है। उनको देखने वालों की नजर बस उनपर थम सी जाती है। तो चलिए आज आपको एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर बताते हैं की गर्मियों के मौसम में वो अपनी खूबसूरती को कैसे बरकरार रखती हैं....

PunjabKesari

आयशा करती हैं कम मेकअप

एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत तरते हुए बताया कि वो गर्मियों में अपना मेकअप लाइट रखना ही पसंद करती हैं। वो कहती हैं, 'बाहर देखो, कितनी गर्मी है। ऐसे में मेकअप लाइट ही करना बेहतर होगा। खासकर के फाउंडेशन को कम ही रखें। मुझे ब्लश और लिपस्टिक बहुत पसंद है, तो मैं उसे ही ज्यादा इस्तेमाल करती हूं। सनस्क्रीन लगाना भी बेहद जरुरी है और स्किन को हाइड्रेशन देने के लिए एक अच्छी सी हाइड्रेशन मिस्ट।' 

PunjabKesari

हेल्दी स्किन का राज है ये डाइट

वो गर्मियों में स्किन को हेल्दी रखने के लिए खूब सारा पानी पीने की भी सलाह देती हैं। वहीं आयशा अपनी हेल्दी स्किन का क्रेडिट अपने वीगन डाइट को देती है। वो कहती हैं, 'मैं पिछले 12 साल से वीगन हूं और बहुत ही क्लिन खाना खाती हूं। मेरे पति होटल चेन्स रन करते हैं तो उनसे भी मुझे सही डाइट को लेकर काफी कुछ सीखने को मिलता है'। 

PunjabKesari

Related News