23 DECMONDAY2024 1:14:30 AM
Nari

'प्लीज आज के बाद जिंदगी में मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना', खत्म हुआ मुनव्वर-आयशा का रिश्ता

  • Edited By palak,
  • Updated: 30 Dec, 2023 05:25 PM
'प्लीज आज के बाद जिंदगी में मुझे अपनी शक्ल मत दिखाना', खत्म हुआ मुनव्वर-आयशा का रिश्ता

बिग बॉस 17 फैंस को इन दिनों खूब पसंद आ रहा है। शो में मुनव्वर फारुकी और आयशा खान का लव एंग्ल दर्शकों को काफी एंटरटेन  कर रहा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों का लव एंग्ल जल्दी खत्म होने वाला है। हाल ही में वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान ने आयशा की बहुत क्लास लगाई है। सलमान से डांट खाने के बाद आयशा इतनी भड़क गई है कि वह मुनव्वर से नाराज हो जाती हैं और उन्हें शक्ल दिखाने से भी मना कर देती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं गुस्से में आकर आयशा ने मुनव्वर के साथ अपना रिश्ता भी खत्म कर दिया है। मुनव्वर ने उन्हें काफी संभालने की कोशिश लेकिन वह दूर हो जाती हैं। 

सलमान ने लगाई आयशा की क्लास 

वीकेंड के वार से शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें सलमान खान आयशा से उनका मकसद पूछते हैं तो वह कहती हैं कि- 'माफी चाहिए थी।' सलमान कहते हैं- 'माफी नेशनल टीवी पर आपको?' सलमान फिर मुनव्वर से कहते हुए दिख रहे हैं कि- 'हर एक के बीच झगड़े होते हैं लेकिन ऐसे नेशनल टीवी पर आकर नहीं होते मुनव्वर। स्टैंड अप कॉमेडी में पता नहीं क्या-क्या बोल जाते हो यार यहां पर मुंह नहीं खुलता आपका। जिस तरह आपका रिश्ता दिख रहा है वो नाराजगी वाला नहीं दिख रहा। ये क्या गेम चला रहे हैं यार।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

'मैंने इसके लिए नहीं किया शो' 

सलमान की डांट सुनने के बाद आयशा टूट जाती हैं और बहुत इमोशनल भी हो जाती हैं। यह सुनकर वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। अंकिता लोखंडे उन्हें संभालने के लिए भी जाती हैं लेकिन वह कहती हैं कि- 'मैंने इसके लिए शो नहीं किया।'    

मुनव्वर को किया दूर 

मुनव्वर आयशा को शांत करने के लिए जाते हैं तो वहां आयशा आने से मना कर देती हैं। वह कहती हैं कि - 'मुझे शक्ल मत दिखाना आप मुनव्वर, प्लीज आज के बाद जिंदगी में मुझे शक्ल मत दिखाना।' हालांकि यह सुनने के बाद मुनव्वर हैरान हो जाते हैं और वहीं खड़े हो जाते हैं।

PunjabKesari

Related News