टमाटर के बढ़ते दामों ने सब की हालत खराब कर दी है। ऐसे में अब सभी टमाटर की जगह सब्जी में अलग-अलग चीजें इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं अब कुछ लोगों ने टमाटर की जगह एवोकाडो इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। जहां टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं वहीं इसकी कीमतों में गिरावट आ रही है। कुछ लोगों को इस बात का एहसास भी हुआ है कि एक किलोग्राम एवोकाडो को वह एक किलोग्राम टमाटर के जितनी कीमत पर खरीद सकते हैं। ऐसा ही एक यूजर ने सोशल मीडिया पर ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले एवोकाडो और टमाटर की तुलना करते हुए पोस्ट भी शेयर की है। इस तस्वीर को यूजर ने स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया है।
तस्वीर के साथ दिया ऐसा कैप्शन
सोशल मीडिया पर यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि - 'यह अर्थव्यवस्था का एक ऐसा समय है जब नाश्ते के लिए एवोकाडो का टोस्ट बनाना टमाटर की चटनी से कई ज्यादा सस्ता है।' वहीं इस पोस्ट के अनुसार, बाजार में लगभग 200 ग्राम वजन का एवोकाडो सिर्फ 59 रुपये का है जबकि टमाटर की कीमत 222 रुपये प्रति किलोग्राम है।'
यूजर्स ने दिखाई प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दिखाते नजर आ रहे हैं। लोग इतने सस्ते एवाकोडो पर अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'मुझे जलन हो रही है कि आपको लगभग 50 रुपये तक का मिलता है। अब तक का सबसे सस्ता एवोकाडो मैंने अभी देखा है।'
अन्य ने कहा कि - 'जब मैंने आज एवोकाडो ऑर्डर किया और टमाटर की कीमत पर नजर डाली तो मैं भी यही सोच रहा था।'
एक ने कहा कि - 'विश्वास नहीं हो रहा कि एवोकाडो भारत में टमाटर से सस्ता है। किसने सोचा होगा हमें 1 एवोकाडो का टुकड़ा 80 रुपये या उससे कम में मिलता है।'
रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ हफ्तों से भारत में टमाटर के दाम आसमान को छू रहे हैं। बढ़ती कीमतों के लिए जलवायु परिस्थितियां और कुछ कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं।