24 NOVSUNDAY2024 4:52:11 PM
Nari

9 जुलाई को आषाढ़ अमावस्‍या, जीवन में खुशहाली पाने के लिए करें ये उपाय

  • Edited By neetu,
  • Updated: 08 Jul, 2021 12:09 PM
9 जुलाई को आषाढ़ अमावस्‍या, जीवन में खुशहाली पाने के लिए करें ये उपाय

हिंदू धर्म में व्रत, त्योहार व कुछ तिथियों का विशेष महत्व है। इनमें से आषाढ़ मास की अमावस्था बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसे भारत में कई जगहों पर आषाढ़ी अमावस्या भी कहा जाता है। मान्यता है कि इन दिन गीता पाठ करना शुभ होता है। इस साल आषाढ़ी अमावस्या 9 जुलाई को पड़ रही है। यह शुक्रवार यानि देवी लक्ष्मी के दिन को होने से बेहद शुभ मानी जा रही है। मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से धन की देवी लक्ष्मी की असीम कृपा पाई जा सकती है। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

ऐसे करें देवी लक्ष्मी की पूजा 

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, आषाढ़ मास की अमावस्या की रात 11 बजे नहाकर पीले रंग के कपड़े पहनें। फिर घर की उत्तर दिशा की तरफ मुख करके कुश का आसन रख कर बैठे। अब पूजा की थाली पर केसर से स्वस्तिक या ऊं लिखकर चौकी पर रखें। इसके साथ ही महालक्ष्मी का श्रीयंत्र रखें। एक अलग थाली में शंख स्थापित करके ऊपर से केसर में रंगें चावल डालें। अब देसी घी का दीपक जलाकर सच्चे मन से देवी मां की पूजा व आरती करें। मान्यता है कि इससे देवी मां की प्रसन्न होती है। इससे घर में अन्न व धन की बरकत बनी रहती है। 

PunjabKesari

जीवन में खुशहाली पाने के लिए 

आषाढ़ मास की अमावस्या को किसी गरीब, भूखे, बेसहारा को भोजन करवाएं। कहते हैं कि इससे जीवन की समस्याएं दूर होकर घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है। इसके साथ इन दिन आटे में चीनी मिलाकर चींट‍ियों को खिलाने से देवी लक्ष्मी की असीम कृपा मिलती है। 

पितरों की आत्म शांति के लिए करें ये काम

इस दिन गीता पाठ करना बेहद शुभ होता है। मान्यता है कि इससे पितरों की आत्मा को शांति व उनका आशीर्वाद मिलता है।

 घर के ईशान कोण में करें यह उपाय 

आषाढ़ी अमावस्या की शाम को गाय के घी का दीपक घर के ईशान कोण में जलाएं। इसमें रुई की जगह पर लाल रंग के धागे की बत्ती डालें। इसके साथ ही दीपक में कुछ धागे केसर के डालें। मान्यता है कि इससे धन की देवी महालक्ष्मी प्रसन्न होती है। ऐसे में उनका आशीर्वाद मिलने से जीवन में कभी भी पैसों से जुड़ी परेशानी नहीं होती है।

PunjabKesari

धन संबंधी समस्या से मिलेगा छुटकारा 

आज के समय में ज्यादातर लोग धन संबंधी समस्या से परेशान है। इससे बचने के लिए इस शुभ दिन पर सुबह सूरज न‍िकलने से पहले ही स्‍नान करें। बाद में आटे की गोलियां बनाकर देवी लक्ष्मी का ध्यान करके प्रार्थना करें। फिर उस आटे की गोलियों को किसी नदी या तालाब में जाकर मछलियों को खिला दें। धार्मिक मान्‍यताओं अनुसार, इससे धन संबंधित समस्याएं दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलते हैं। इसके साथ जीवन की अन्य परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है। 

Related News