05 DECFRIDAY2025 7:55:16 PM
Nari

पाकिस्तान से बदला लेने के बाद Operation Sindoor पर सेना करेगी Press Conference

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 May, 2025 09:05 AM
पाकिस्तान से बदला लेने के बाद Operation Sindoor पर सेना करेगी Press Conference

नारी डेस्क: रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि आज (7 मई 2025) सुबह 10:00 बजे “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस होगी। इस दौरान ऑपरेशन से जुड़ी अहम जानकारियां दी जाएंगी। ऑपरेशन सिंदूर किस तरह चलाया गया, उसके नतीजे और आगे की योजनाओं के बारे में मंत्रालय जानकारी साझा करेगा।
 

यह भी पढ़ें:  पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहना
 

भारतीय सशस्त्र बलों ने 6 मई 2025 की रात को "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक की जान गई थी।
 

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान फैला रहा झूठी खबरें
 

 “ऑपरेशन सिंदूर” का लक्ष्य 9 आतंकवादी ठिकाने रहे।-पाकिस्तान में (जैसे बहावलपुर, मुरिदके, सियालकोट) और 5 PoJK में। इस ऑपरेशन में केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को नहीं। इस अभियान का उद्देश्य लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना था। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर यह अभियान चलाया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात इस ऑपरेशन की निगरानी की।
 

Related News