'द कपिल शर्मा शो' में जज बनकर ठहाके लगाने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूर्ण सिंह इन दिनों परिवार के साथ समय बीता रही है। अर्चना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने परिवार के साथ-साथ अपनी मेड की तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं पर अब अर्चना ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। इसके पीछे की आखिर वजह क्या है खुद अर्चना ने बताई है।
एक्ट्रेस ने बताया, 'पिछले साल लाॅकडाउन में मैं सोशल मीडिया पर जितनी एक्टिव थी इस साल उतनी ही नाराज हूं। लोगों के तानों और अजीबो-गरीब कमेंट्स मुझे निराश करते हैं। अब सिर्फ सोशल मैसेज क लिए ही पोस्ट करते हूं। उसके लिए भी ट्रोल होती हूं लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।' बता दें अर्चना ने पिछले साल डेली वर्कर्स की मदद की थी।
इस बार अर्चना ने कहा, 'मेरा काम जारी है लेकिन इसके लिए मैं सोशल मीडिया पर अपील नहीं कर रही। अब तो फोन पर ही सारा अरेंजमेंट कर रही हूं। पिछले साल हम इंडस्ट्री वालों ने जिस तरह डेली वर्कर्स की मदद की थी तब सोशल मीडिया पर हमारा काफी मजाक बनाया गया था। हमारे मंशा पर सवाल उठाए गए थे। हम फैंसी दिखने और दिखावे के लिए चैरिटी करते हैं। यह सब सुनकर बुरा लगता है। जब लोगों ने बिग बी को नहीं छोड़ा तो मैं कौन हूं।'
अर्चना यही नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा, 'आपने इंडस्ट्री के महानायक को मजबूर कर दिया कि वो अपनी चैरिटी की लिस्ट शेयर करें। इससे ज्यादा शर्मिंदगी की बात और क्या होगी। मैंने वैक्सीन और डबल मास्क पहनने की जागरूकता को लेकर वीडियो शेयर किया तो लोगों ने कमेंट करके कहा कि सरकार मुझे वैक्सीन प्रमोट करने के पैसे दे रही है और मास्क कंपनी वाले इसके लिए मुझे कमीशन भेजते हैं। इस महामारी के बीच भी लोगों की सोच कहां तक जाती है। यहीं वजह है कि मैंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।'