23 DECMONDAY2024 4:31:37 AM
Nari

'पिता के साथ एक कमरे में नहीं रह सकती' कास्टिंग काउच का शिकार हुई 'तारक मेहता' फेम एक्ट्रेस का दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 Jul, 2021 03:33 PM
'पिता के साथ एक कमरे में नहीं रह सकती' कास्टिंग काउच का शिकार हुई 'तारक मेहता' फेम एक्ट्रेस का दर्द

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी स्टार्स घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। पिछले कई सालों से यह शो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। वहीं इस शो की एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच को लेकर हैरान करने वाला राज खोला है। एक्ट्रेस आराधना शर्मा ने बताया कि स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के समय उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की गई थी। इस घटना को वह कई दिनों तक किसी के साथ शेयर नहीं कर सकी थी। 

PunjabKesari

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे साथ एक घटना घटी थी जिसे मैं अपनी पूरी लाइफ में नहीं भूल सकती। यह 4-5 साल पहले मेरे होमटाउन रांची में हुआ था। उस समय मैं पुणे में पढ़ रही थी। एक व्यक्ति मुंबई में कास्टिंग कर रहा था। मैं पुणे में माॅडलिंग प्रोजेक्ट कर रही थी। मैं रांची गई क्योंकि उसने कहा था कि वह किसी रोल के लिए कास्टिंग कर रहा है। हम एक कमरे में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे। तभी उस व्यक्ति ने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। मैंने उसे धक्का दिया और दरवाजा खोला और वहां से भाग गई। मैं इसे किसी के साथ कई दिनों तक शेयर नहीं कर सकी। जब मेरे साथ यह हुआ तब मैं 19 या 20 साल की थी। मुझे बहुत बुरा लगा था। इस घटना के साथ मुझे विश्वास संबंधी समस्याएं होने लगा थी। मैं किसी आदमी के साथ एक ही कमरे में नहीं रह सकती थी। यहां तक कि अपने पिता के साथ भी नहीं।' 

PunjabKesari

आपको बता दें आराधना शर्मा टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जासूस दीप्ति के रोल में दिखाई दी थी। इसके अलावा आराधना ने 'अलादीन- नाम तो सुना ही होगा' में सुल्ताना तमन्ना की भूमिका निभाई थी। आराधना स्पिलिट्सविला 12 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। 

Related News