22 MARSATURDAY2025 10:52:30 AM
Nari

Anuv Jain ने शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको किया हैरान, फैंस ने पूछा- ‘लकी गर्ल कौन है?

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 18 Feb, 2025 05:59 PM
Anuv Jain ने शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको किया हैरान, फैंस ने पूछा- ‘लकी गर्ल कौन है?

नारी डेस्क: गायक अनुव जैन, जिनकी हिट गाने जैसे "बारिशें" और "हुस्न" से सभी वाकिफ हैं, ने हाल ही में अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया। उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया, जब उन्होंने अपने विवाह के खूबसूरत पलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की।अनुव जैन ने अपनी शादी का ऐलान करते हुए मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें

अनुव जैन ने मंगलवार को अपनी शादी से जुड़ी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, "Aur haan dekho yahan kaise ayi do dilon ki yeh baraat hai…" इस कैप्शन में उन्होंने अपनी शादी के खास पलों को साझा किया और अपने फैंस को खुश किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anuv Jain (@anuvjain)

पत्नी की पहचान पर बना हुआ है रहस्य

हालांकि अनुव जैन ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी की पहचान अभी तक नहीं बताई है, जिससे फैंस में जिज्ञासा बनी हुई है। इस जोड़े ने हमेशा अपनी रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा है, और इस वजह से उनके साथ के सफर के बारे में बहुत कुछ नहीं पता चलता।
लेकिन रेडिट पर एक यूजर ने दावा किया कि अनुव जैन ने अपनी शादी 14 फरवरी 2025 को वेलेंटाइन डे के दिन की है। इस शादी के बारे में कहा जा रहा है कि यह JW Marriott, एयरोसिटी, दिल्ली में हुई थी।

PunjabKesari

रेडिट यूजर के अनुसार, अनुव जैन की पत्नी का नाम हृदी नारंग है। शादी की तस्वीरों में हृदी नारंग ने लाल रंग की लेहंगा पहनी हुई थी, जिस पर खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपने सिर पर एक पारंपरिक दुपट्टा लिया था और गोल्ड ज्वेलरी, जिसमें चोकर और मांग टिक्का शामिल थे, पहनी थी।

शादी और प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलकियां

शादी की तस्वीरों में उनके वेडिंग और प्री-वेडिंग सेरेमनी के खूबसूरत पल दिखाए गए हैं, जिनमें रिसेप्शन भी शामिल है। कुछ तस्वीरों में दुल्हन अपनी लाल रंग की लहंगे में नजर आ रही है, जो शानदार कढ़ाई और मैचिंग ज्वेलरी से सजी हुई है। वहीं, अनुव जैन ने भी बेज़ शेरवानी पहन रखी है। दूसरी तस्वीरों में इस कपल को अलग-अलग ट्रेडिशनल आउटफिट्स में देखा जा सकता है, जहां दोनों बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।

फैंस के रिएक्शन

अनुव जैन की शादी की घोषणा ने फैंस को चौंका दिया। इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिनसे यह साफ हुआ कि बहुत से लोग उनकी शादी की खबर से हैरान थे। कुछ फैंस उनकी नई यात्रा के लिए खुश थे, जबकि कुछ मजाक में यह कह रहे थे कि अब उनका दिल तोड़ने वाले गाने खत्म हो गए हैं।

PunjabKesari

फ्यूचर म्यूजिक के बारे में उत्सुकता

नेटिज़न्स में से ज्यादातर लोग उत्सुक हैं कि इस बड़े बदलाव का असर अनुव जैन के भविष्य के संगीत पर कैसे पड़ेगा। लोग इंतजार कर रहे हैं कि अब उनकी जिंदगी में यह नया बदलाव उनके गानों में कैसे दिखेगा।


 

Related News

News Hub