सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती खुद को बचाने के लिए हर कोशिश कर रही है। रिया ने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। यहां तक कि रिया ने सुशांत के परिवार तक को बुरा भला कह दिया। रिया का कहना है कि सुशांत के अपने परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। वहीं सोशल मीडिया पर रिया को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। अब इसी बीच एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर रिया पर तंज कसा है।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, 'उल्फत बदल गयी कभी
नीयत बदल गई,
खुदगर्ज़ जब हुए तो
फिर सीरत बदल गई,
कुछ लोग अपना
क़सूर दूसरों पे डालकर,
ये सोचते हैं कि उनकी
हक़ीक़त बदल गई।'
अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा है। लेकिन उनके ट्वीट से ऐसा लग रहा है जैसे बिना रिया का नाम लिए उस पर तंज कस रहे हों। गौरतलब है कि आज रिया को पूछताछ के लिए सीबीआई ने समन भेजा था। जिसके बाद सुबह रिया डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंची। फिलहाल इस समय रिया से पूछताछ की जा रही है।