19 JULSATURDAY2025 2:15:47 PM
Nari

‘पवित्र रिश्ता’ के 16 साल पूरे, Sushant Singh Rajput को याद कर Ankita Lokhande हुईं इमोशनल

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 03 Jun, 2025 01:43 PM
‘पवित्र रिश्ता’ के 16 साल पूरे, Sushant Singh Rajput को याद कर Ankita Lokhande हुईं इमोशनल

नारी डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ‘पवित्र रिश्ता’ के 16 साल पूरे होने पर एक खास व्लॉग शेयर किया। इस शो से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी। इस शो में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इस खास मौके पर अंकिता ने सुशांत को याद करते हुए अपने दिल की भावनाएं शेयर कीं, जो देखकर सभी इमोशनल हो गए।

अर्चना के रूप में खास व्लॉग

अंकिता ने अपने व्लॉग में ‘पवित्र रिश्ता’ की अपनी लोकप्रिय भूमिका अर्चना का गेटअप फिर से अपनाया। उन्होंने उन्हीं जगहों का दौरा किया जहां शो की शूटिंग हुई थी। इस दौरान उनके साथ उषा नाडकर्णी भी थीं जिन्होंने शो में सुशांत सिंह राजपूत की मां का किरदार निभाया था।

सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अंकिता हुईं भावुक

अपने व्लॉग में अंकिता ने बताया कि सुशांत एक बेहतरीन कलाकार थे और हमेशा उनकी मदद करते थे। अंकिता ने कहा कि जब वह पहली बार लोगों के सामने डायलॉग बोलने जाती थीं तो उन्हें डर लगता था लेकिन सुशांत उन्हें समझाते थे कि डायलॉग कैसे बोलने हैं। ये यादें सुनाते हुए अंकिता इमोशनल हो गईं।

ये भी पढ़े: सर्दी-खांसी होते ही Corona Test के लिए न भागें, कोविड ऑफिसर की लोगों को राय

उषा नाडकर्णी की भावुक यादें

वहीं, व्लॉग में उषा नाडकर्णी भी अपनी भावनाएं व्यक्त करती दिखीं। उन्होंने अपने अकेलेपन का जिक्र किया और बताया कि अगर कभी उनके साथ कुछ हो भी गया तो शायद किसी को पता भी नहीं चलेगा। अकेलेपन की इस बात को याद करते हुए वे भी काफी भावुक हो गईं।

PunjabKesari

अंकिता ने इस दौरान उषा नाडकर्णी की खूब तारीफ की और उनकी हिम्मत की प्रशंसा की।

विक्की जैन भी रहे साथ में

इस खास व्लॉग में अंकिता के पति विक्की जैन भी नजर आए। फिलहाल, अंकिता और विक्की ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में साथ में दिख रहे हैं। इस तरह, ‘पवित्र रिश्ता’ के 16 साल पूरे होने पर अंकिता ने अपने पुराने दिनों को याद किया और सुशांत के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया।

Related News