03 APRTHURSDAY2025 10:40:56 PM
Nari

140 किलोमीटर की यात्रा पर अनंत अंबानी, हनुमान चालीसा का पाठ और जयकारे लगाकर जा रहे हैं  द्वारका

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Apr, 2025 11:42 AM
140 किलोमीटर की यात्रा पर अनंत अंबानी, हनुमान चालीसा का पाठ और जयकारे लगाकर जा रहे हैं  द्वारका

नारी डेस्क:  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने अपने 30वें जन्मदिन से पहले भगवान कृष्ण की पूजनीय नगरी जामनगर से द्वारका तक की अपनी आध्यात्मिक यात्रा (पदयात्रा) शुरू कर दी है। अपनी भक्ति और आध्यात्मिकता के लिए जाने जाने वाले अनंत अंबानी ने अपना जन्मदिन द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के साथ मनाने का संकल्प लिया है। 140 किलोमीटर की यात्रा अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुकी है। पांचवे द्वारका पहुंचने में उन्हें 2-4 दिन लग सकते हैं।
PunjabKesari

पत्रकारों से बात करते हुए, अनंत अंबानी ने कहा कि उन्होंने हमेशा किसी भी काम को शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद किया है और यह काम बिना किसी बाधा के पूरा हुआ है। उन्होंने कहा- "पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है। यह पिछले पांच दिनों से चल रही है, और हम अगले दो-चार दिनों में द्वारका पहुंच जाएंगे। मेरी पदयात्रा जारी है, भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि वे भगवान द्वारकाधीश में विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें। वह काम निश्चित रूप से बिना किसी बाधा के पूरा होगा, और जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।" 
PunjabKesari

अनंत ने अपनी यात्रा मोती खावड़ी, जामनगर से शुरू की और अपनी जेड+ सुरक्षा और स्थानीय पुलिस सुरक्षा के तहत हर रात 10-12 किलोमीटर की दूरी तय की। वह 10 अप्रैल को द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगे। सोशल इस वीडियो में अनंत भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो में अनंत हनुमान चालिसा का जाप करते भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हनुमान चालिसा का जाप करते नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari
 आध्यात्मिकता और भक्ति के अलावा अनंत वन्यजीव संरक्षण और स्थिरता के बारे में भी भावुक हैं। वंतारा एक अनूठी बचाव और पुनर्वास पहल है।  अनंत अंबानी की अगुआई वाली वंतारा, जानवरों को बचाने और उनके पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करती है, साथ ही एक सुरक्षित और टिकाऊ वातावरण में उनकी भलाई सुनिश्चित करती है। इस पहल को वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पण के लिए विभिन्न तिमाहियों से सराहना मिली है। 27 फरवरी को, वंतारा को भारत सरकार द्वारा 'कॉर्पोरेट' श्रेणी के तहत पशु कल्याण में भारत के सर्वोच्च सम्मान, प्रतिष्ठित 'प्राणी मित्र' राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट (RKTEWT) के असाधारण योगदान को मान्यता देता है, जो वंतारा के तहत एक संगठन है जो हाथियों के बचाव, उपचार और आजीवन देखभाल के लिए समर्पित है। 

Related News