हर इंसान में जज्बा और जुनून इतना होना चाहिए कि वह इसके दम पर सफलता की बुलंदियों को छू ले। ऐसा ही कुछ हुआ 22 साल के अभिषेक कुमार के साथ। बिहार के इस लड़के को अमेजन ने 1.08 करोड़ का पैकेज दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार किसी छात्र का प्लेसमेंट एनआईटी पटना से हुआ है।
झाझा के रहने वाले अभिषेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के छात्र हैं। उन्होंने सबसे पहले 14 दिसंबर 2021 को अमेजन के लिए कोडिंग टेस्ट दिया था, इसके बाद 13 अप्रैल को तीन राउंड में एक-एक घंटे के इंटरव्यू दिए। 21 अप्रैल को उन्हे कंपनी की तरफ से ऑफर आया, जिसे पाकर वह वह बेहद खुश हुए।
इस ऑफर से के केवल अभिषेक ही नहीं बल्कि पूरा एनआईटी खुश है। एनआईटी पटना के ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर -डॉ. शैलेश एम पांडे का कहना है कि एमेजन से इंटरनेश्नल स्तर पर अभी तक किसी छात्र को प्लेसमेंट नहीं मिला था। विद्यार्थियों ने इस साल सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। दरअसल अभिषेक बचपन से ही कोडिंग सीखना चाहते थे।
अभिषेक ने कोटा में रहकर तैयारी की और 2018 में NIT पटना में उनका दाखिला हुआ। पढ़ाई के दौरान ही उन्हे पेटीएम कंपनी ने उन्हें 16 लाख सालाना पैकेज का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ये कहते हुए मना कर ददिया कि उन्हें कुछ बड़ा करना है। इसके बाद अभिषेक ने आगे की पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाया और अब वह जर्मनी में अमेजन कंपनी को जॉइन करने जा रहे हैं।