22 NOVFRIDAY2024 10:19:12 AM
Nari

Bamboo से बढ़ाए घर की रौनक, यहां से लें डैकोरेशन के ढेरों आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 May, 2021 02:47 PM
Bamboo से बढ़ाए घर की रौनक, यहां से लें डैकोरेशन के ढेरों आइडियाज

बढ़ते पॉल्यूशन के बीच लोगों में आर्गेनिक डैकोरेशन का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। वहीं, बात अगर बांस यानि बैंबू की करें तो यह घर को आर्गेनिक के साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं। बैंबू प्लांट्स से लेकर फर्नीचर तक, घर की सजावट के लिए आप क्रिएटिव तरीके से बैंबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी घर को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप घर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

बैंबू प्लांट ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि फेंगशुई में लगाना बहुत शुभ भी माना जाता है।

PunjabKesari

बड़े कमरे को दो हिस्सों में बांटने के लिए आप बांस को रूम डिवाइडर की तरह यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

अपने घर को स्टाइल करने के लिए बांस का इस्तेमाल वॉल टैक्सचर की तरह करें।

PunjabKesari

बैंबू फर्नीचर का ट्रैंड भी इन दिनों लोगों में खूब देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

आप बैंबू डैकोरेटिव आइटम्स से भी घर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

आप बेकार पड़े बैंबू का इस्तेमाल करके सुदंर प्लांट कंटेनर बना सकते हैं।

PunjabKesari

बैंबू से यूं बढ़ाए दीवारों की रौनक

PunjabKesari

बाथरूम को भी बैंबू से दिखाएं लग्जरी

PunjabKesari

सीढ़ियों ।को डिफरेंट लुक देने के लिए आप इस तरह बैंबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

टेबल डैकोरेशन के लिए आप इस तरह बैंबू प्लांट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News