बढ़ते पॉल्यूशन के बीच लोगों में आर्गेनिक डैकोरेशन का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। वहीं, बात अगर बांस यानि बैंबू की करें तो यह घर को आर्गेनिक के साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं। बैंबू प्लांट्स से लेकर फर्नीचर तक, घर की सजावट के लिए आप क्रिएटिव तरीके से बैंबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी घर को डिफरेंट लुक देना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप घर की सजावट कर सकते हैं।
बैंबू प्लांट ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि फेंगशुई में लगाना बहुत शुभ भी माना जाता है।
बड़े कमरे को दो हिस्सों में बांटने के लिए आप बांस को रूम डिवाइडर की तरह यूज कर सकते हैं।
अपने घर को स्टाइल करने के लिए बांस का इस्तेमाल वॉल टैक्सचर की तरह करें।
बैंबू फर्नीचर का ट्रैंड भी इन दिनों लोगों में खूब देखने को मिल रहा है।
आप बैंबू डैकोरेटिव आइटम्स से भी घर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।
आप बेकार पड़े बैंबू का इस्तेमाल करके सुदंर प्लांट कंटेनर बना सकते हैं।
बैंबू से यूं बढ़ाए दीवारों की रौनक
बाथरूम को भी बैंबू से दिखाएं लग्जरी
सीढ़ियों ।को डिफरेंट लुक देने के लिए आप इस तरह बैंबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेबल डैकोरेशन के लिए आप इस तरह बैंबू प्लांट का इस्तेमाल कर सकते हैं।