22 DECSUNDAY2024 12:24:02 PM
Nari

मेहंदी लगाने का नहीं है समय तो आलता से सजाएं हाथ-पैर, देखिए डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Jul, 2021 02:53 PM
मेहंदी लगाने का नहीं है समय तो आलता से सजाएं हाथ-पैर, देखिए डिजाइन्स

सावन ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म में शादी-ब्याह या तीज-त्यौहार के मौके पर भी मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। मगर, कई बार घर के काम या वर्किंग महिलाओं को मेहंदी लगाने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में आप हाथों-पैरों को आलता से सजा सकती हैं। आलता भी मेहंदी की तरह की शुभ माना जाता है। बता दें कि आलता को सोलह श्रृंगार का हिस्सा माना जाता है। वहीं, हिंदू उपनिषदों के मुताबिक, भगवान कृष्‍ण अपनी प्रेमिका राधा के पैरों में खुद आलता लगाते थे।

PunjabKesari

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे सुखाने के लिए आपको घंटों बैठना नहीं पड़ेगा और ना ही गहरा रंच रचाने के लिए आपको टोटके ट्राई करने पड़ें।

PunjabKesari

आलता लगाने का फैशन भले ही पुराना हो लेकिन मॉर्डन समय के साथ इसके डिजाइन्स में काफी बदलाव आया है। ऐसे में आप भी सावन महीने में मेहंदी की बजाए आलता ट्राई कर सकती हैं। यह नेचुली जिस रंग का होता है उसी रंग का चढ़ेगा।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको दिखाते हैं सावन महीने में आलता लगाने के डिजाइन्स।

PunjabKesari

आप हाथों पर सिंपल लेकिन खूबसूरत आलता डिजाइन डाल सकती हैं।

PunjabKesari

ब्रश की मदद से आप पैरों में आलता के सुदंर डिजाइन्स डालें।

PunjabKesari

आप चाहें तो मेहंदी व आलता कॉम्बिनेशन से भी पैर सजा सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

मेहंदी की तरह ही बारीक ब्रश की मदद से आलता के बारीक डिजाइन्स बनाएं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News