23 DECMONDAY2024 3:34:41 AM
Nari

दिवाली पर आलिया और प्रियंका की बेटियों ने लूटी लाइमलाइट, मां के साथ ट्विनिंग लुक पर मर मिटे लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Nov, 2024 01:56 PM
दिवाली पर आलिया और प्रियंका की बेटियों ने लूटी लाइमलाइट, मां के साथ ट्विनिंग लुक पर मर मिटे लोग

नारी डेस्क: बॉलीवुड की दिवाली अपने आप में ही खास होती है, इस दौरान सेलेब्स के एक से बढ़कर एक लुक जो देखने को मिलते हैं। इस बार की दिवाली तस्वीरों पर नजर डालें तो इस बार स्टार किड्स लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहे। आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की बेटी राहा और प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास की बेटी मालती मैरी के लुक ने सभी का दिल जीत लिया। मां के साथ ट्वीनिंग आउटफिट में वह दोनों ही बेहद प्यारी लग रही थी। 

PunjabKesari
 स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शुक्रवार शाम को बांद्रा में अपने घर के बाहर देखा गया, जहां उन्होंने अपनी प्यारी छोटी बेटी राहा के साथ दिवाली मनाई। फैंस कपूर परिवार के आकर्षण की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए, क्योंकि तीनों ने रोशनी के त्योहार का आनंद लेते हुए अपने मैचिंग आउटफिट में बाहर कदम रखा।

PunjabKesari
 तीनों को खूबसूरत सुनहरे रंग के आउटफिट में देखा गया, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रणबीर ने चमकदार सुनहरा कुर्ता पहना था, जबकि आलिया मैचिंग गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नन्हीं राहा ने अपनी प्यारी सुनहरी पोशाक में लुक को पूरा किया, जिससे उनकी पारिवारिक तस्वीर और भी खास हो गई।  इस जोड़े ने मुस्कुराते हुए बाहर खड़े पैपराज़ी के लिए पोज़ भी दिया। 

PunjabKesari
वहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने प्रशंसकों को दिवाली सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई है। एक तस्वीर में प्रियंका और निक मालती के साथ पटाखे फोड़ने का लुत्फ़ उठा रहे हैं। इस दौरान जहां प्रियंका और मालती लाल रंग के आउटफिट में ट्विनिंग कर रही हैं, तो वहीं निक ने सफ़ेद कुर्ता पहनना चुना है।

Related News