23 DECMONDAY2024 10:56:46 AM
Nari

अक्षय कुमार हुए कोरोना का शिकार, बोले- जल्द एक्शन में लौटूंगा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Apr, 2021 10:44 AM
अक्षय कुमार हुए कोरोना का शिकार, बोले- जल्द एक्शन में लौटूंगा

बी-टउन में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते कुछ दिनों में कई बड़े स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि बाॅलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार भी कोरोना का शिकार हो गए हैं। खुद अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। 

PunjabKesari

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने तुरंत अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है। मैं घर में क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं खुद की जांच करवाएं। बहुत जल्द एक्शन में वापिस लौटूंगा।' 

यहां देखें अक्षय कुमार की पोस्ट 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

 

आपको बता दें हाल ही में अक्षय ने फिल्म 'रामसेतू' की शूटिंग शूरु की थी। वहीं अब उनके कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई है। इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी दिखाई देंगी। 

Related News