31 JANSATURDAY2026 1:52:14 PM
Nari

अजित पवार के अधूरे सपने अब पत्नी करेगी पूरे, आज संभालेंगी Maharashtra Deputy CM का पद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jan, 2026 12:13 PM
अजित पवार के अधूरे सपने अब पत्नी करेगी पूरे, आज संभालेंगी Maharashtra Deputy CM का पद

नारी डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुनेत्रा पवार और अजित पवार  की विधवा शनिवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली हैं। 66 वर्षीय अजीत पवार की 28 जनवरी को एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री का पद खाली हो गया था। पार्टी नेताओं ने सुनेत्रा पवार से उपमुख्यमंत्री पद पर फैसला लेने का आग्रह किया था और राजनीति में समय के महत्व पर जोर दिया था।
PunjabKesari

 पार्टी प्रवक्ता रूपाली पाटिल थोम्बरे ने कहा- थोम्बरे ने कहा, "अजित दादा की मौत बहुत चौंकाने वाली थी। वह अब हमारे साथ नहीं हैं। सुनेत्रा वाहिनी (सुनेत्रा पवार) हम सभी से कहीं ज़्यादा दुखी हैं। उन्होंने अचानक अपने पति को खो दिया। उनकी मृत्यु को आज चौथा दिन है। हम, कार्यकर्ताओं ने वाहिनी से अपने दर्द को भूलने और अजीत दादा के सपनों और काम करने के तरीके को अपनाने का आग्रह किया है। इसके लिए, उन्होंने आज के लिए एक फैसला लिया है उन्हें लेना ही था।" उन्होंने कहा- "राजनीति में समय बहुत महत्वपूर्ण है। लोग बात करेंगे। जो लोग आज उनके बारे में बात कर रहे हैं, वे उनके जीवित रहते समय उन पर टिप्पणी करते थे। वाहिनी आज उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं,"।

PunjabKesari
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख और अजित पवार के चाचा, शरद पवार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद के लिए NCP सांसद सुनेत्रा पवार का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है। बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुनील तटकरे ने अजीत पवार की विमान दुर्घटना में मौत के बाद खाली हुए पदों पर फैसला लेने की पहल की। उन्होंने कहा- "मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है (उपमुख्यमंत्री पद के लिए सुनेत्रा पवार का नाम)। उनकी पार्टी ने फैसला किया होगा। मैंने आज अखबार में जो देखा: प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे कुछ नाम हैं जिन्होंने कुछ फैसले लेने की पहल की है।" 

Related News