05 DECFRIDAY2025 4:40:07 PM
Nari

शादी से पहले इंटीमेसी पर Aishwarya Rai ने कही थी ये बात कहा "अच्छी बात नहीं है'

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 12 Feb, 2025 11:45 AM
शादी से पहले इंटीमेसी पर Aishwarya Rai ने कही थी ये बात कहा

नारी डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। सिर्फ उनकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि उनकी एक्टिंग और आकर्षण भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाते हैं। ऐश्वर्या को उनकी समझदारी और सलीकेदार स्वभाव के लिए भी जाना जाता है। यही वजह है कि जब भी वह कुछ कहती हैं, उनके विचार लोगों को बहुत पसंद आते हैं। इसका एक उदाहरण एक पुराना इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने शादी से पहले इंटीमेसी को गलत बताया था।

शादी से पहले इंटीमेसी पर ऐश्वर्या राय का विचार

ऐश्वर्या राय ने एक इंटरनेशनल शो 'The Oprah Winfrey Show' में शादी से पहले इंटीमेसी पर अपने विचार साझा किए थे। यह शो 2005 में हुआ था। इस शो में उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या शादी से पहले इंटीमेसी को टैबू (ग़लत) मानती हैं? इस पर ऐश्वर्या ने कहा, "सच कहूं तो ऐसा करना सही नहीं है"। ऐश्वर्या के इस विचार को बहुत सराहा गया था। इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने भारत में परिवार के साथ रहने के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, "भारत में परिवार के साथ रहना और एक-दूसरे से जुड़ा रहना बहुत मायने रखता है, और यही भारत की सबसे खास बात है।"

PunjabKesari

अरेंज मैरिज पर ऐश्वर्या राय का नजरिया

जब ऐश्वर्या से अरेंज मैरिज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका उदाहरण ग्लोबल मैचमेकिंग सर्विस से दिया। उन्होंने कहा, "लोग रिश्ते में आते हैं, एक-दूसरे को डेट करते हैं, और अगर यह सही रहता है तो शादी कर लेते हैं, और अगर नहीं तो अलग हो जाते हैं।"

भारत में पब्लिकली अफेक्शन क्यों नहीं दिखाया जाता?

एक्ट्रेस से यह भी पूछा गया था कि भारत में लोग पब्लिकली अफेक्शन (प्रेम) क्यों नहीं दिखाते? इस पर उन्होंने कहा, "यह एक ऐसी चीज है जिसे आमतौर पर पब्लिकली नहीं दिखाया जाता। लोग एक-दूसरे को किस करते हैं, लेकिन यह एक निजी और व्यक्तिगत भावना है। आप गलियों में किसी को किस करते हुए नहीं देखेंगे।"

PunjabKesari

Related News