23 DECMONDAY2024 2:07:20 AM
Nari

घुमक्कड़ों के लिए Air India का स्पेशल ऑफर, महज 1470 रुपये में यात्रा करने का मौका

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 Sep, 2023 06:20 PM
घुमक्कड़ों के लिए Air India का स्पेशल ऑफर, महज 1470 रुपये में यात्रा करने का मौका

घुमक्कड़ों को अकसर कोई नई जगह एक्सपलोर करने का मन करता है। लेकिन कहीं न कहीं airline tickets बहुत महंगी हो गई हैं, जिसे देखते हुए एयर इंडिया ने अपने नेशनल और इंटरनेशनल रूट नेटवर्क पर 96 घंटे की एक स्पेशल सेल की शुरुआत की है। इस स्पेशल सेल के तहत यात्री नेशनल फ्लाइट्स में 1470 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट खरीद सकेंगे। ये फ्लाइट टिकट इकोनॉमी क्लास के लिए है। वहीं बिजनेस क्लास के लिए टिकट 10,130 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह सेल के तहत चुनिंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए भी यात्री सस्ते रेट में टिकट ले सकेंगे।

PunjabKesari

इस तारीख तक कर सकेंगे यात्रा

सेल के तहत कुछ चुनिंदा घरेलू और इंटरनेशनल route पर 01 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा कर सकेंगे।बता दें ये सेल 20 अगस्त 2023 को 2359 बजे समाप्त हो चुकी है। इन सेल के दौरान सीटें बहुत ही सीमिति थीं। 

 

ऑफर से जुड़ी अहम बातें

 - फ्लाइट के लिए बुकिंग की शुरुआत 1470 रुपये से होती है। 
- एअर इंडिया फ्लाइट बुकिंग पर 30 फीसदी तक की छूट।  
- इकोनॉमी और बिजनेस केबिन के लिए छूट लागू।
- AirIndia.com के जरिए टिकट की बुकिंग पर स्पेशल बेनिफिट्स चुनिंदा रूट्स और ऑफर में शामिल देशों के लिए सेल के दौरान कोई सुविधा शुल्क नहीं।

PunjabKesari

- बुकिंग अवधि: 

- 17 अगस्त-20 अगस्त 2023।
-  यात्रा की अवधि 1 सितंबर से 31 अक्टूबर 2023 (भारत और सार्क देशों के लिए फ्लाइट) 15 सितंबर से 31 अक्टूबर 2023 (यूरोप/यूके, साउथ-ईस्ट एशिया, ग्लफ कंट्री, सऊदी अरब)

Related News