15 DECMONDAY2025 10:37:41 AM
Nari

अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस संग हैवानियत, वेंटिलेटर सपोर्ट के दौरान स्टाफ ने की गंदी हरकत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Apr, 2025 11:15 AM
अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस संग हैवानियत, वेंटिलेटर सपोर्ट के दौरान स्टाफ ने की गंदी हरकत

नारी डेस्क: गुरुग्राम के निजी अस्पताल में एक एयर होस्टेस के साथ बेहद ही शर्मनाक घटन घटी है। यहां गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस के मुताबिक, मामला 13 अप्रैल को तब सामने आया जब उसने छुट्टी मिलने के बाद अपने पति को यौन उत्पीड़न के बारे में बताया और उसने पुलिस को सूचित किया। 
 

यह भी पढ़ें: 16, 17, 18 को गर्मी से मिलेगा छुटकारा
 

46 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस शिकायत के मुताबिक,एयर होस्टेस कंपनी की ओर से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी और एक होटल में ठहरी थी। इस दौरान डूबने की घटना के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद 5 अप्रैल को उसके पति ने उसे इलाज के लिए गुरुग्राम के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। 13 अप्रैल को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 
 

यह भी पढ़ें: आम को यूं ही नहीं कहते फलों का राजा


पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इलाज के दौरान 6 अप्रैल को वह वेंटिलेटर पर थी, इस दौरान अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय वह वेंटिलेटर पर थी और बोल नहीं पा रही थी और काफी डरी हुई थी। घटना के समय वह बेहोश भी थी और उसके आसपास दो नर्स भी थीं। छुट्टी मिलने के बाद उसने अपने पति को दुष्कर्म के बारे में बताया और उसने 112 पुलिस को सूचित किया और फिर कानूनी सलाहकार के सामने पुलिस में भी शिकायत की।

यह भी पढ़ें: आज संकष्टी चतुर्थी का व्रत रख भगवान गणेश की करें पूजा


गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के बाद गुरुग्राम के सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान करने के लिए ड्यूटी चार्ट को स्कैन करने और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के लिए पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस टीम ने मामले में आगे की कार्रवाई की है और मजिस्ट्रेट के सामने आरोपी का बयान दर्ज किया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जब अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने घटना के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया।

Related News