20 JULSUNDAY2025 6:23:40 AM
Nari

38 साल बाद फिर हुआ चमत्कार, किस्मत का दूसरा नाम सीट नं 11 A, जिदंगी के आगे ऐसे हार गई मौत

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 12 Jun, 2025 09:53 PM
38 साल बाद फिर हुआ चमत्कार, किस्मत का दूसरा नाम सीट नं 11 A, जिदंगी के आगे ऐसे हार गई मौत

नारी डेस्कः जाको राखे साइया मार सके ना कोई...अहमदाबाद में हुए भयंकर एयर इंडिया के प्लेन क्रैश ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एअर इंडिया का जो बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ उसमें विदेशी नागिरकों समेत कुल 242 पैसेंजर सवार थे लेकिन इस हादसे में मौत को चक्मा देकर 1 पैसेंजर के जिंदा बचा गया है। अहमदाबाद में जो शख्स मौत को धोखा देकर बच निकले हैं उनका नाम रमेश विश्वास कुमार बताया जा रहा है। वो प्लेन की सीट नंबर 11A पर बैठे थे, उनका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह  घटनास्थल से खुद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे जख्मी हैं वो लंगड़ाते हुए चल रहे हैं।

PunjabKesari

रमेश ने बाहर निकलते हुए जख्मी हालत में बताया- 'टेकऑफ के 30 सेकेंड बाद ही प्लेन जबरदस्त आवाज के साथ क्रैश हो गया। मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थी। प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए थे। मुझे किसी ने उठाया और एम्बुलेंस में डाल दिया। मेरा भाई भी मेरे साथ प्लेन में सफर कर रहा था। प्लीज उसे ढूंढने में मेरी मदद कीजिए।'
 

38 साल बाद फिर चमत्कार, अहमदाबाद हादसे में बच गया यात्री 

इतने भयानक हादसे में खुद को जिंदा पाना सच में किसी चमत्कार से कम नहीं ऐसा ही चमत्कार आज से 38 साल पहले भी हुआ था। 4 साल की बच्ची ने भी मौत के मुंह से अपनी जिंदगी छीनी थी। विमान में सीट नंबर 11 ए पर स्विश्व कुमार नाम का यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया।  ऐसी ही घटना 16 अगस्त 1987 को अमरीका में हुई थी। उस समय नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस फ्लाइट 255 डेट्रॉइट मेट्रोपोलिटन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही हादसे का शिकार हो गई थी।  इस हादसे में कुल 154 लोगों की मौत हो गई लेकिन इस भीषण त्रासदी में एक 4 साल की बच्ची चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गई। PunjabKesari

इस मासूम बच्ची का नाम था सेसिलिया सिचन जो अपनी सीट से बंधी हुई हालत में मलबे में जीवित पाई गई। सेसिलिया को गंभीर चोटें आईं थीं लेकिन डॉक्टरों की मदद से वह धीरे-धीरे ठीक हो गईं।  उस समय अमेरिका और दुनिया भर में इस घटना को "चमत्कार" के रूप में देखा गया था।

गौरतलब है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 (बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन) अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। गुरुवार दोपहर 1.40 बजे प्लेन क्रैश हो गया। खबरों के मुताबिक, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। प्लेन अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से टकराया जहां डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे। बहुत से इंटर्न डॉक्टर होस्टल में खाना खा रहे थे। इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

Related News