11 JANSATURDAY2025 12:32:54 PM
Nari

शाहरुख के बाद आमिर खान ने भी छोड़ी स्मोकिंग, फैंस से बोले- प्लीज आप भी छोड़ दो ये बुरी आदत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Jan, 2025 10:18 AM
शाहरुख के बाद आमिर खान ने भी छोड़ी स्मोकिंग, फैंस से बोले- प्लीज आप भी छोड़ दो ये बुरी आदत

नारी डेस्क:  बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने घोषणा की कि उन्होंने कई सालों तक भारी मात्रा में धूम्रपान करने के बाद इस आदत को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा- इतने सालों से मैं सिगरेट पी रहा था मैं इसका आनंद लेता हूं, यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है, किसी को नहीं करना चाहिए। कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने भी  सिगरेट छोड़ने का ऐलान किया था। 

PunjabKesari

 शुक्रवार को मुंबई में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' के ट्रेलर लॉन्च पर, आमिर ने धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा-  "मैंने धूम्रपान छोड़ दिया है, धूम्रपान एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं और इसका आनंद लेता हूँ, क्या बोलूं सच बात है ये, झूठ तो बोल नहीं सकता, इत्तने सालों से मैं सिगरेट पी रहा था। अब उन्होंने लोगों से धूम्रपान न करने का भी आग्रह किया"।

PunjabKesari
आमिर ने कहा-"मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने यह बुरी आदत छोड़ दी है, और चूंकि बहुत से लोग सुन और देख रहे हैं, इसलिए मैं उनसे भी कहना चाहूंगा, कृपया इसे छोड़ दें, यह अच्छी आदत नहीं है, इसे नहीं करना चाहिए।" साथ ही, उन्होंने साझा किया कि उन्होंने उस समय धूम्रपान छोड़ने का फैसला किया जब उनका बेटा फिल्म उद्योग में अपना करियर स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

PunjabKesari
आमिर ने जोर देकर कहा- "इसके अलावा, मेरे बेटे की फिल्म आने वाली है। मुझे लगा कि यह छोड़ने का सही समय है, इसलिए मैंने धूम्रपान न करने की कसम खाई। चाहे यह कारगर हो या न हो, एक पिता के रूप में, मैं यह त्याग करना चाहता था।" धूम्रपान छोड़ने के बारे में आमिर के खुलासे ने दर्शकों में जोरदार तालियां बजाईं। याद हो कि दो दिन पहले आमिर खान ने यह वादा किया था कि-  "बेटे जुनैद की फिल्म अगर हिट हुई, तो मैं स्मोकिंग छोड़ दूंगा"
 

Related News