29 DECSUNDAY2024 5:25:00 PM
Nari

आदित्य- श्वेता की शादी की रस्में हुईं शुरू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई रोका सेरेमनी की तस्वीर

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 05 Nov, 2020 10:19 AM
आदित्य- श्वेता की शादी की रस्में हुईं शुरू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई रोका सेरेमनी की तस्वीर

एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। बीते दिनों आदित्य ने अपने फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया था कि वह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनके घर शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में उनकी रोका सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। 

आदित्य के घर शुरू हुईं शादी की रस्में 

आदित्य और श्वेता की रोका सेरेमनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर में आदित्य और श्वेता बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। श्वेता पिंक सूट में बहुत खूबसूरत लग रही है। दोनों के परिवारवाले भी साथ में खड़े हैं। 

अगले महीने होगी शादी 

आपको बता दें आदित्य और श्वेता दिसंबर में शादी करेंगे। शादी की अनाउंसमेंट करते हुए आदित्य ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, ' हम शादी करने जा रहे हैं। मेरी लाइफ में आज से 11 साल पहले श्वेता आईं और उन्हें पाकर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं। हम आखिरकार दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हम दोनों बेहद प्राइवेट लोग हैं और मानते हैं कि किसी की प्राइवेट जिंदगी को अच्छी तरह से प्राइवेट रखना जरूरी होता है। शादी की तैयारियों को लेकर मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं।' उन्होंने आगे एक और लाइन लिखी है,जो श्वेता के लिए है। उन्होंने लिखा है- कहा था ना...कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पे, हमको यकीन है।'

गौरतलब है दोनों पिछले 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कुछ दिनों पहले ही आदित्य ने अपने फैंस के साथ शादी की खबर को साझा किया था।

Related News