बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। लेकिन हाल ही में आदित्य एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल बीते दिन आदित्य नारायण की तरफ से सामने आए बयान में कहा गया था कि लाॅकाडाउन के कारण इन दिनों आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि उनके पास सिर्फ 18 हजार रुपए बचे हैं। लेकिन हाल ही में आदित्य नारायण ने इन सभी खबरों को झूठ बताया है। आदित्य ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
बैंकक्रप्ट वाली बात बिल्कुल झूठ- आदित्य
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ने अपनी आर्थिक हालत के खराब होने की खबरों को झूठ बताते हुए कहा कि वह काफी हैरान हुए जब उनके पास मदद के लिए लोगों के फोन आने शुरू हो गए। इंडस्ट्री में मौजूद दोस्त उन्हें मदद आफर करने लगे। आदित्य ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि लाॅकडाउन में कई लोगों के हाथ से नौकरियां चली गई है, काम की तंगी हो रही है। लेकिन उनकी बैंकक्रप्ट वाली बात बिल्कुल झूठ है। उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है सब कुछ ठीक है।
मजाक में कही था 18 हजार वाली बात: आदित्य
आदित्य ने कहा कि उन्होंने तो मजाक में कह दिया था कि उनके 5 लाख ईएमआई में कट गए और अब उनके पास सिर्फ 18 हजार रुपए बचे हैं। एक्टर ने कहा, 'इसका मतलब ये नहीं था कि मेरे पास पैसे खत्म हो गए हैं। मैं दो दशकों से काम कर रहा हूं। कंगाल कैसे हो सकता हूं।' इसके साथ ही आदित्य ने मजाक करते हुए कहा, 'मेरे ससुराल वाले सोच रहे होंगे कि हमारी शादी में अब उन्हें गिफ्ट्स कैसे मिलेंगे।'
गौरतलब है कि बीते दिन सामने आई मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ने अपनी आर्थिक हालत पर बात करते हुए कहा था, 'अगर सरकार लॉकडाउन आगे बढ़ाती तो लोग भूख से मरने लग जाते। मेरी पूरी बचत खत्म हो गई है। जितने भी पैसे मैंने म्युचुअल फंड्स में लगाए थे वह मुझे सब वापस लेने पड़े। मेरे खाते में 18,000 रुपये बाकी हैं। अगर मैं अक्टूबर तक काम करना शुरू नहीं करता हूं, तो मेरे पास पैसे नहीं होंगे। मुझे अपनी बाइक या कुछ और बेचना होगा।'