23 DECMONDAY2024 1:06:57 AM
Nari

'होंठ लाल करवाना चाहती है'... Aditi Rao Hydrai के बारे में ये क्या कह गए बिग- बॉस विनर मुनव्वर?

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 May, 2024 04:57 PM
'होंठ लाल करवाना चाहती है'... Aditi Rao Hydrai के बारे में ये क्या कह गए बिग- बॉस विनर मुनव्वर?

इन दिनों हर तरफ बस संजय लीला भंसाली की न्यू वेब सीरीज हीरामंडी के चर्चे ही सुनने को मिल रहे हैं । इस सीरीज में सोनाक्षी सिंह, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सेगल जैसे एक्टर्स ने अपनी लाजवाब अदाकारी दिखाई है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म की स्टार कास्ट भी सीरीज के प्रमोशन के लिए कई platforms पर जा रही हैं। बस इसी सिलसिले में फिल्म की कास्ट नेटफ्लिक्स के मुशायरा रोस्ट का हिस्सा  बनी। इसमें उन्हें रोस्ट कोई और नहीं बल्कि खुद मुनव्वर कर रहे थे।

PunjabKesari

नेटफिलक्स ने शेयर किया वीडियो

इस मुशायरा रोस्ट में बिग- बॉस 17 के विनर मुनव्वर ने खूब रंग जमाया। वहीं एक्ट्रेस अदिति ने भी मुनव्वर फारूकी को खूब रोस्ट किया, लेकिन बदले में मुनव्वर ने जो जवाब दिया वो काफी हैरान करने वाला था। एक्ट्रेस भी जवाब सुनकर शर्म से लाल हो गईं। आप भी डालिए इस रोस्ट वीडियो पर एक नजर...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अदिति ने किया मुनव्वर को रोस्ट

शो की क्लिप में देखा जा सकता है कि अदिति पहले तो प्यार से मुनव्वर को अवाजा लगती हैं, इस मुनव्वर कहते हैं 'हां' । इसके बाद एक्ट्रेस उन्हें 'हाय' करती हैं, जिसके जवाब में कॉमिडियन कहते हैं, 'हाय हाउ आर यू' पूछते हैं। मुनव्वर के प्यार से आए हुए रिप्लाई पर अदिति कहती हैं, 'अब मैं आपके साथ मीन कैसे हो सकती हूं' इसके बाद मुनव्वर उन्हें अपना कॉन्टैक्ट नंबर देकर चिढ़ाते हैं। 

मुनव्वर का शानदार कमबैक

इसके बाद अदिति अपनी शायरी पढ़ते हुए कहती हैं, डोंगरी की शान, रियालिटी शो की पहचान, फिर भी इसे देख के मन करता है कह दूं भया जी लगा दो 1 पान ये शायरी सुनकर हीरामंडी की बाकी एक्ट्रेसेज जोर से हंसने लगती हैं। लेकिन मुनव्वर कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने तुरंत रिप्लाई देते हुए कहा पॉजिटिविटी देखो, 'वो चाहती हैं कि मैं होंठ लाल कर दूं'। इस पर संजीदा शेख कहती हैं कि ' भैया जी बोलकर'      ।

Related News