11 SEPWEDNESDAY2024 5:02:34 AM
Nari

Dalljiet Kaur ने शेयर किए अपने प्रेग्रेंसी प्लान्स! सौतेली बेटी अरियाना को लेकर कही ये बात

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 18 May, 2023 05:26 PM
Dalljiet Kaur ने शेयर किए अपने प्रेग्रेंसी प्लान्स! सौतेली बेटी अरियाना को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस दलजीत कौर की जिंदगी में शादी के बाद एकदम से बदलाव आ गया है। पति और तीन बच्चों ने इनकी फैमिली को कंप्लीट कर दिया है। दलजीत और निखिल की ये दूसरी शादी है। पहली शादी के दोनों के बच्चे हैं। एक्ट्रेस के बेटे जेडन संग निखिल का अच्छा रिलेशन है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस का पति की बेटी अरियाना संग कैसा रिश्ता है, ये जानने के लिए सब एक्साइटेड रहते हैं। इस पर अब एक्ट्रेस ने भी चुप्पी तोड़ी है। दलजीत ने इंस्टा रक अपने फैंस के साथ दिल खोलकर बात की।

PunjabKesari

एक शख्स ने दलजीत से सौतेली बेटी अरियाना संग बॉन्ड पर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'अरियाना संग अच्छा बॉन्ड है। टीनएजर के साथ हमेशा मजेदार बॉन्ड होता है। वैसा ही मेरा उनके साथ रिश्ता है। वो आगे कहती हैं,हम किसी के बारे में भी बात कर सकते हैं। गप्पे मार सकते हैं। कॉफी पर जा सकते हैं। ये काफी अच्छा है। टचवुड।'

वहीं एक्ट्रेस ने बेटी अरियाना की झलक भी दिखाई। बताया कि वो उन्हें DD मम कहकर बुलाती हैं। अपने बेटे के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जेडन के लिए केन्या आना अच्छा चेंज है। निखिल बेटे की इस जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस यहां पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर भी जवाब दिए। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पहले ही तीन बच्चे हैं तो प्रेग्रेंसी का कोई प्लान नहीं है।

PunjabKesari

Related News