16 JUNMONDAY2025 2:13:23 AM
Nari

कान्स में Aishwarya Rai के साथ हुआ हादसा ! भरी महफिल में Mrs Bachchan ने कुछ यूं संभाली सिचुएशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 May, 2025 04:46 PM
कान्स में Aishwarya Rai के साथ हुआ हादसा ! भरी महफिल में Mrs Bachchan ने कुछ यूं संभाली सिचुएशन

नारी डेस्क: ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में दूसरी बार रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। उन्होंने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किए गए परिधान में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ला वेन्यू डे लावेनिर (कलर्स ऑफ टाइम) के प्रीमियर में ऐश्वर्या ने एक आकर्षक काले रंग का गाउन पहना था,  हालांकि इस दौरान उन्हें एक छोटे से हादसे का शिकार होना पड़ा। उनके साथ हुई ये घटना कैमरे में कैद हो गई। 

 

 

दरअसल ऐश्वर्या ने खूबसूरत गाउन के साथ एक सफेद केप पहना था, जिस पर नेकलाइन के पास भगवद गीता का एक शक्तिशाली संस्कृत श्लोक कढ़ाई किया हुआ था। भगवद गीता का संस्कृत श्लोक ऐश्वर्या के केप को सुशोभित कर रहा था।रेड कार्पेट पर पोज देते समय ऐश्वर्या के साथ कैरा डेलेविंगने और हेलेन मिरेन भी थीं। तीनों ने एक साथ शानदार पोज दिए, हालांकि एक छोटी सी घटना तब हुई जब हेलेन मिरेन गलती से ऐश्वर्या के लटकते हुए केप पर चढ़ गईं।


 हेलेन की गलती के चलते  ऐश्‍वर्या का केप पूरा ख‍िंच गया, लेकिन उन्होंने तुरंत इसे संभालते हुए हेलन को इसके बारे में बताया। मिरेन ने पैर हटाते हुए अपनी गलती के लिए  ऐश्‍वर्या से माफी मांगी।  हालांकि, इस पल ने कार्यक्रम की भव्यता को कम नहीं किया। ऐश्वर्या ने भी जिस तरीके से खुद को संभाला वह काबीले तारीफ है।


इस साल कान में ऐश्वर्या का स्टाइल साफ तौर पर उनकी भारतीय सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा हुआ है। उनके पहले रेड कार्पेट लुक में मनीष मल्होत्रा ​​की आइवरी साड़ी थी, जिसे उन्होंने माथे पर सिंदूर के साथ पहना था जो एक बोल्ड और पारंपरिक स्टेटमेंट। उनका दूसरा आउटफिट, संस्कृत-कढ़ाई वाले केप के साथ एक काला गाउन था, जो गहरे सांस्कृतिक प्रतीकवाद को भी दर्शाता था।
 

Related News