![NMACC गाला इवेंट में अबू जानी संदीप खोसला 8 Dresses के चर्चे](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_4image_17_33_355582586ab-ll.jpg)
नीता मुकेश अंबानी कल्चर्ल सेंटर की इवेंट लॉन्चिंग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़े सितारे एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट में नजर आए लेकिन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइनर आउटफिट्स सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे। अंबानीज लेडीज से लेकर बॉलीवुड की फैशनिस्ता गर्ल सोनम कपूर तक, सब उनके डिजाइनर आउटफिट पहने नजर आए और दूसरे नंबर पर रहे मनीष मल्होत्रा ... चलिए इन डिजाइनर्स के डिजाइन किए आउटफिट्स आपको दिखाते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_33_480897412ab-3.jpg)
सबसे पहले बात सोनम कपूर की करते हैं जो अबू जानी संदीप खोसला का मल्टीकलर गाजी सिल्क लहंगा पहने नजर आई जिस पर जरदोजी से लेकर रेशम तक की हैंड एम्ब्रायडरी की गई थी। गोल्ड और सिल्वर वर्क उनके लहंगे को मास्टरपीस बना रहा था। लहंगे की ग्रैस बढ़ा रहे थे आफ शोल्डर ब्लाउज और स्टाइलिश तरीके से वियर किया हैवी दुपट्टा जो ब्लाउज के साथ अटैच था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_34_009492950ab-2.jpg)
हॉलीवुड स्टार गीगी हदीद भी अबू जानी संदीप खोसला की गोल्डन ऑफ व्हाइट साड़ी में नजर आई। उनका गोल्डन हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज लाइमलाइट में रहा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_35_222738461aaa.jpg)
श्वेता बच्चन नंदा भी अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए रेड मिरर वर्क लहंगे में नजर आई। इस लहंगे को एनएमएसीसी एग्जीबिशन में फीचराइज्ड किया गया है। इस मिरर और जरदोजी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ श्वेता ने हाफ-कप ब्लाउज पहना जिसपर भी हैवी वर्क था और वैसा ही हैवी वर्क वाला दुपट्टा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_35_3711771629.jpg)
श्वेता की लाडली भी अबू जानी संदीप के आउटफिट में नजर आई। नव्या ने अबू जानी संदीप का शिमरी-शाइनी गोल्ड सीक्वेंस स्टोन और एम्ब्रायडरी टेस्सल केप स्टाइल गाउन चुना जो डिजाइनर्स की सोनार कलैक्शन से था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_34_203026184ab-00.jpg)
अंबानी लेडीज नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी उनके डिजाइनर आउटफिट में दिखीं। जहां नीता और ईशा ने वेलेंटीनो गाउन के अबू जानी की हैवी एम्ब्रॉयडरी केप वियर की वहीं श्लोका ने व्हाइट चिकनकारी लहंगा पहना और श्लोका ने एक्वा ब्लू ड्रेप्ड साड़ी पहनी थीं जो काफी पसंद की गई।