22 MARSATURDAY2025 11:15:18 PM
Nari

Kashmera Shah जैसी वाइफ चाहते हैं अभिषेक, एक्टर की बात सुन कृष्णा भी रह गए हैरान

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 19 Feb, 2025 11:23 AM
Kashmera Shah जैसी वाइफ चाहते हैं अभिषेक, एक्टर की बात सुन कृष्णा भी रह गए हैरान

नारी डेस्क: कलर्स चैनल का पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में जहां टीवी के सेलेब्स कुकिंग की कला दिखाते हैं, वहीं कॉमेडी का भी तड़का लगाते हुए वे दर्शकों का दिल जीतने में लगे हुए हैं। शो में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरैल की जोड़ी ने जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है, जो सभी को खूब हंसा रही है।अभिषेक शो में अक्सर बताते नजर आते हैं कि उन्हें कैसी वाइफ चाहिए और उसमें क्या क्वालिटी होनी चाहिए।आइए आपको भी पूरा मामला समझाते हैं।

अभिषेक कुमार ने किया बड़ा खुलासा: कश्मीरा शाह जैसी वाइफ चाहिए!

इस शो के दौरान अभिषेक कुमार अक्सर मजाक-मजाक में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने शो में यह खुलासा किया कि उन्हें कश्मीरा शाह जैसी पत्नी चाहिए। अभिषेक का यह बयान सुनकर सभी हैरान रह गए, और इसका असर सीधे कृष्णा अभिषेक पर पड़ा। शो के दौरान इस मजेदार पल का सभी ने भरपूर आनंद लिया, और कृष्णा के रिएक्शन ने तो महौल ही बदल दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

अभिषेक कुमार के इस खुलासे पर कृष्णा अभिषेक का रिएक्शन काफी मजेदार था। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “एक काम कर, रास्ते में चलता जा, जो पेड़ से निकलकर तेरे गले पड़ जाएगी, वो तेरी कश्मीरा होगी।” कृष्णा का यह जवाब शो में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स को हंसी से लोटपोट कर गया। दर्शकों ने भी कृष्णा के इस शानदार रिएक्शन को बेहद एंटरटेनिंग और फनी बताया। उनके जोक्स और टाइप के फनी कमबैक हमेशा से दर्शकों के बीच पसंद किए जाते हैं।

कश्मीरा शाह ने शेयर किया वीडियो

कश्मीरा शाह भी इस मजेदार पल से काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने इस पूरे वाकये का एक क्लिप अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक यूजर ने कृष्णा के कॉमेडी रिएक्शन की तारीफ करते हुए लिखा, “कृष्णा अपनी कॉमेडी से कभी भी निराश नहीं करते, उनका कमबैक हमेशा धांसू होता है।” वहीं दूसरे यूजर ने इस तिकड़ी की खूब सराहना की और लिखा, “मुझे यह तिकड़ी बहुत पसंद है।”

PunjabKesari

ये भी पढ़े: Anuv Jain ने शादी की तस्वीरें शेयर कर सबको किया हैरान, फैंस ने पूछा- ‘लकी गर्ल कौन है?

लाफ्टर शेफ्स 2’ में कौन हैं कंटेस्टेंट्स?

इस शो के दूसरे सीजन में कई नए चेहरे नजर आ रहे हैं, जिनमें समर्थ जुरैल, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव और अब्दू रोजिक शामिल हैं। वहीं शो के पहले सीजन के लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स सुदेश लहरी, अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य और कश्मीरा शाह भी शो में बने हुए हैं। इन सभी की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसा रही है और शो का मजा दोगुना कर रही है।

PunjabKesari

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में कॉमेडी और कुकिंग का जबरदस्त मिक्सचर है, जो इसे दर्शकों के लिए और भी ज्यादा मनोरंजक बना रहा है।

Related News